Google के कथित फोल्डेबल फोन का नाम Pixel Notepad हो सकता है, जिसकी जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। इस कथित फोल्डेबल स्मार्टफोन में Oppo Find N जैसा फोल्डेबल डिज़ाइन मिल सकता है और दावा किया गया है कि यह फोन Samsung Galaxy Z Fold 3 से सस्ता होगा। इसके अलावा, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि इसमें Google Tensor प्रोसेसर दिया जाएगा, जिससे Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन भी लैस थे। हालांकि, कैमरा के मामले में नया फोन पिक्सल 6 की तुलना में डाउनग्रेडिड हो सकता है।
9to5google की
रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Google इन दिनों Pixel Notepad ब्रांड नाम पर काम कर रहा है। इसके अलावा गूगल ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम के लिए “Logbook” को भी चुना है। कीमत की बात करें, तो पिक्सल नोटबुक की कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 3 से कम होगी, जो कि $1,799 (लगभग 1,33,500 रुपये) की कीमत में
लॉन्च हुआ था। कहा जा रहा है कि यह फोल्डेबल गूगल फोन सीमित मार्केट में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि
गूगल ने उन खबरों व अफवाहों पर कमेंट करने से मना कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कथित गूगल पिक्सल नोटपैड कैमरा के लिहाज से
Pixel 6 की तुलना में कम होगा।
पुरानी रिपोर्ट में 9to5Google ने जानकारी दी थी कि गूगल फोल्डेबल स्मार्टफोन देखने में काफी हद तक
Oppo Find N की तरह होगा न कि Samsung Galaxy Z Fold 3 की तरह। गूगल पिक्सल नोटपैड को लेकर दावा किया गया है कि यह गूगल के Tensor प्रोसेसर से लैस होगा, जिससे पिक्सल 6 डिवाइस भी लैस थे।
पब्लिकेशन की पिछली
रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि हाल ही के Android 12L beta 2 build में दो नए एनिमेशन स्पॉट किए गए हैं। इन एनिमेशन में फोल्डेबल डिवाइस देखा जा सकता है, जिसकी झलक काफी हद तक नए Oppo Find N फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह प्रतीत हो रही है। इलस्ट्रेशन में फोन के बॉटम में सिम-ट्रे देखी जा सकती है, जबकि दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर मौजूद है। पहले एनिमेशन में एक रेगुलर बार फोन देखने को मिलता, जिसमें फोन के बाईं ओर एक हींज देखा जा सकता है जो कि फोन के फोल्ड होने की अवस्था का संकेत देता है। दूसरे एनिमेशन में भी वही इनर्सट एनिमेशन देखने को मिलता है, लेकिन इसमें फोन काफी चौढ़ा है जो कि इसे अनफोल्ड होने की अवस्था का संकेत देता है।