OnePlus एक नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, इसकी पुष्टि कंपनी ने MWC 2023 में की थी। कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 2023 की तीसरी तिमाही में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर सकता है। एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि OnePlus Fold और Oppo के आगामी Find N3 स्मार्टफोन का डिजाइन एक जैसा होगा। इसके अलावा OnePlus फोल्ड का कैमरा सेटअप वैसा ही हो सकता है जैसा कि Oppo Find X6 में नजर आया था। Oppo Find X6 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हाल ही में लॉन्च किए गए Pixel Fold में भी ऐसा ही बुक-स्टाइल फॉर्म फैक्टर है। यहां हम आपको आगामी OnePlus Fold के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
जाने-माने टिप्सटर योगेश बरार (@heyitsyogesh) के हवाले से 91मोबाइल्स की एक
रिपोर्ट के अनुसार, आगामी OnePlus Fold में बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन दिया जाएगा और यह Oppo Find N3 जैसा दिखेगा। आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन में Oppo Find X6 जैसी कैमरा यूनिट होगी। मौजूदा Oppo Find X6 के कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर, 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX581 कैमरा और 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo Find N3 कथित तौर पर
Oppo Find N और
Find N2 के अपग्रेड के तौर पर आ रहा है। ऐसी संभावना है कि इस फोन में 2268 x 2440 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8 इंच की इनर डिस्प्ले है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में QualcommSnapdragon 8 Gen 2 Soc दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का इनर स्क्रीन कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी बैकअफ की बात की जाए तो Oppo Find N3 में 4,805mAh की बैटरी भी दी जा सकती है।
MWC 2023 में
OnePlus ने कंफर्म किया था कि वह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हालांकि, उसके बाद से चीनी स्मार्टफोन निर्मातता कंपनी ने फोल्डेबल फोन के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं की है। हाल ही में आई इस लीक से इशारा हो रहा है कि फोन अगस्त में लॉन्च होने वाला है।