Live Now

Google I/O 2025 LIVE: क्या Pinterest जैसा ऐप लेकर आएगी Google?

Google I/O 2025 LIVE: आज रात 10:30 बजे से इवेंट शुरू होगा, तो Gadgets 360 की लाइव अपडेट्स के साथ बने रहें, क्योंकि यहां उससे पहले ही आपको हर एक अहम अपडेट देंगे, वो भी रियल टाइम में!

Google I/O 2025 LIVE: क्या Pinterest जैसा ऐप लेकर आएगी Google?

Photo Credit: Google

Google I/O 2025 LIVE Updates: भारत में आज रात 10:30 बजे शुरू होगा इवेंट

ख़ास बातें
  • Google I/O 2025 LIVE: भारत में आज रात 10:30 बजे शुरू होगा इवेंट
  • Google I/O LIVE Updates: यहां आपको इस इवेंट से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगे
  • Google अपने नए XR ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR से पर्दा उठाने वाली है
विज्ञापन

पिछले हफ्ते स्ट्रीम हुए The Android Show में Android 16 के फीचर्स तो दिखे ही, लेकिन एक खास चीज ने सबका ध्यान खींचा, एक नया XR ग्लास। Android Ecosystem के प्रेसिडेंट Sameer Samat ने शो के दौरान Ray-Ban जैसा दिखने वाला AI-इनेबल्ड सनग्लासेस पहनें, जिनमें रिम पर एक छोटा कैमरा भी नजर आया। संभावना है कि ये Android XR प्लेटफॉर्म के तहत आने वाला अगला बड़ा वियरेबल हो सकता है, जिसकी झलक Google I/O में और गहराई से देखने को मिल सकती है।

2025-05-20T18:17:32+0530

The Information की रिपोर्ट के मुताबिक, Google एक नई ऐप पर काम कर रहा है जो Pinterest जैसी हो सकती है। यह ऐप Google की इमेज सर्च के साथ इंटीग्रेट हो सकती है और वेब ब्राउजिंग के दौरान सेव की गई जानकारी को एक जगह दिखा सकती है। इसे Google I/O में पेश किया जा सकता है- अगर रिपोर्ट सही है, तो यह यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकती है।

2025-05-20T18:09:52+0530

Google Search में जल्द आ सकता है नया AI Mode, जो ऑनलाइन सोर्सेस से जानकारी खींचकर यूजर को सीधे जवाब देने की कोशिश करता है। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है और AI Overviews की जगह ले सकता है या उसे अपग्रेड कर सकता है। Google I/O 2025 में इसको लेकर बड़े ऐलान की उम्मीद है।

2025-05-20T17:55:24+0530

Google I/O 2024 में कंपनी ने Gemini 1.5, AI Overviews in Search और Android 15 के फीचर्स को दुनिया के सामने पेश किया था। इसके अलावा, Pixel 7a, Pixel Tablet और Pixel Fold जैसे डिवाइसेज को ऑफिशियल तौर पर पेश किया गया था। एक बड़ी घोषणा यह भी थी कि Bard को Gemini AI के नाम से रीब्रांड किया गया और Workspace (Docs, Gmail) में AI के डीप इंटीग्रेशन की शुरुआत हुई।

2025-05-20T17:25:08+0530

Google I/O 2025 कीनोट इवेंट से पहले, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसबिस के बगल में खड़े होकर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसका कैप्शन था डीप थिंक। देखना होगा कि दोनों मिलकर टेक की दुनिया में क्या खलबली मचाने वाले हैं।

2025-05-20T17:12:03+0530

इस साल का Google I/O मुख्य रूप से AI, Android 16, और XR (Extended Reality) प्लेटफॉर्म पर फोकस करने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि Google अपने Gemini AI मॉडल का नया वर्जन पेश करेगी, जिसे Assistant और Workspace जैसे Google प्रोडक्ट्स में और गहराई से इंटीग्रेट किया जाएगा। साथ ही, Android 16 के नए यूआई फीचर्स, 'Private Space' जैसे सिक्योरिटी टूल्स और Material 3 Expressive डिजाइन की झलक भी दिख सकती है।

2025-05-20T17:03:26+0530

Google I/O 2025 का आयोजन आज, 20 मई को हो रहा है। भारत में यह इवेंट रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा। इवेंट को पूरी दुनिया से लाखों डेवलपर्स, टेक प्रोफेशनल्स और टेक-इंटरेस्टेड लोग लाइव फॉलो करेंगे। Google I/O हर साल मई में आयोजित होता है और इसमें कंपनी आने वाले साल के लिए अपने बड़े सॉफ्टवेयर और AI विजन को पेश करती है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि इवेंट करीब 90 मिनट का कीनोट से शुरू होगा, जिसमें सुंदर पिचाई मंच संभालेंगे।

2025-05-20T16:53:17+0530

Google I/O Google की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस है, जहां कंपनी अपने नए सॉफ्टवेयर, टेक्नोलॉजी और AI इनोवेशन पेश करती है। इसमें Android का अगला वर्जन, Gemini जैसे AI टूल्स, और स्मार्ट डिवाइस से जुड़े अनाउंसमेंट शामिल होते हैं। इवेंट की शुरुआत सुंदर पिचाई के कीनोट से होती है और इसके बाद डेवलपर सेशन्स और टेक डेमो चलते हैं। 

2025-05-20T16:45:13+0530

Google I/O में एक और खास चीज की जानकारी दी जा सकती है। Android 15 में नया Private Space फीचर पेश किया गया है, जो यूजर्स को संवेदनशील ऐप्स को एक अलग, सुरक्षित स्थान में रखने की सुविधा देता है। यह फीचर एक एक्स्ट्रा ऑथेंटिकेशन लेयर के साथ आता है, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी बढ़ती है।

2025-05-20T16:35:06+0530

Android 16 में सिक्योरिटी को और मजबूत किया गया है, जिसमें स्कैम और रोबोकॉल डिटेक्शन, कॉल के दौरान अनधिकृत सिस्टम परिवर्तनों के खिलाफ सुरक्षा और स्क्रीन-शेयरिंग सुरक्षा शामिल हैं। इसके अलावा, Google Messages में ऑन-डिवाइस AI का उपयोग करके स्कैम डिटेक्शन में सुधार किया गया है। इसकी जानकारी भी Google I/O 2025 में शेयर की जाएगी।

2025-05-20T16:25:52+0530

Google I/O 2025 की लाइव स्ट्रीम Google के आधिकारिक YouTube चैनल पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, आप io.google/2025 वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करके सभी सेशन्स को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ कीनोट देखना चाहते हैं, तो YouTube पर Google चैनल पर जाकर लाइव इवेंट सेक्शन में देखें। इसके अलावा, आप इवेंट से सभी जुड़ी जानकारियां इस लाइव ब्लॉक पर हासिल कर सकते हैं।

2025-05-20T16:21:28+0530

Google I/O 2025 का मुख्य आकर्षण हमेशा की तरह इस बार भी Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई रहेंगे। वे इवेंट की शुरुआत एक ओपनिंग कीनोट के साथ करेंगे, जिसमें वे Google के विजन, नए AI इनोवेशन और आने वाले साल की रणनीति शेयर करेंगे। पिछले वर्षों की तरह, पिचाई का कीनोट न सिर्फ टेक्निकल इनसाइट्स देगा, बल्कि कंपनी की दिशा और प्राथमिकताओं को भी साफ तौर पर दर्शाएगा।

2025-05-20T16:13:56+0530

Google के नए XR (Extended Reality) ऑपरेटिंग सिस्टम, Android XR को लेकर पहले ही काफी जानकारी सामने आ चुकी है। यह प्लेटफॉर्म खास तौर पर उन हेडसेट्स के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी का मिश्रण पेश करते हैं। सबसे पहला हेडसेट जो Android XR पर चलेगा, वह Samsung की ओर से आएगा और इसका कोडनेम है Project Moohan रखा गया है। हालांकि लॉन्च की तारीख को लेकर Google या Samsung ने अब तक कुछ ऑफिशियल नहीं कहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस 2025 के मिड तक बाजार में आ सकता है। Google I/O 2025 में इसके सॉफ्टवेयर इंटरफेस, Gemini AI इंटीग्रेशन और डेवलपर्स के लिए SDK से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर की जा सकती हैं।

2025-05-20T16:03:06+0530

Gemini AI अब Wear OS, Google TV, Android Auto और Android XR जैसे प्लेटफॉर्म्स में इंटिग्रेट किया जा रहा है। यह अपडेट यूजर्स को अधिक सहज और व्यक्तिगत एक्सपीरिएंस देगा, जिसमें नेचुरस लैंगुएज की समझ और कॉन्टेक्स्ट-बेस्ड रेस्पॉन्सेज शामिल हैं। Gemini AI अब Google Assistant की जगह ले रहा है, जिससे यूजर्स को एक नया और एडवांस वर्चुअल असिस्टेंट अनुभव मिलेगा।

2025-05-20T15:50:08+0530

Google ने Android 16 में नया Material 3 Expressive डिजाइन पेश किया है, जो यूजर्स को अधिक व्यक्तिगत और इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करेगा। इस नए UI में बेहतर एनीमेशन, डायनामिक कलर थीम्स और टाइपोग्राफी शामिल होंगे। यह डिजाइन यूजर्स को महत्वपूर्ण UI एलिमेंट्स पर तेजी से फोकस करने में मदद करता है। गूगल इसे I/O 2025 में इसकी जानकारी दुनिया के सामने विस्तार से दे सकती है। 

2025-05-20T15:26:52+0530

इस साल Google का बड़ा फोकस Gemini AI पर रह सकता है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने इस ओर बहुत ध्यान दिया है और इसे जबरदस्त पेस से डेवलप किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी Google I/O 2025 में मौजूदा फीचर्स में सुधार के साथ-साथ और भी एडवांस फीचर्स की घोषणा करेगी। Google अपने खुद के ऐप्स के अंदर Gemini का यूज करने के नए तरीके भी पेश कर सकती है।

2025-05-20T15:09:04+0530

Google I/O 2025 आज रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा। इस साल का इवेंट मुख्य रूप से AI, Android 16, और XR (Extended Reality) पर फोकस रखेगा। मुख्य कीनोट को आप Google I/O की वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इस बार, Google के CEO सुंदर पिचाई द्वारा प्रस्तुत कीनोट में Gemini AI, Android 16 के नए फीचर्स और संभावित रूप से नए XR डिवाइस की घोषणा की उम्मीद है।

2025-05-20T14:53:10+0530

Google I/O 2025 शुरू होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है और इस बार Google पूरी तैयारी के साथ आने वाली है। जी हां, इस बार बात सिर्फ मोबाइल या सर्च की नहीं होगी, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में भी नए तड़के लगने वाले हैं। इसके साथ ही Google पहली बार अपने नए XR ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR से पर्दा उठाने वाली है, जो खासतौर पर एक्सटेंडेड रियलिटी डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है। यानी गूगल पूरे जोर-शोर से AR और VR के फ्यूचर में कूदने वाली है।

पिछले हफ्ते गूगल ने एक छोटा सा टीजर लाइवस्ट्रीम में दिखाया था, जिसमें Android 16 के कुछ नए फीचर्स और Wear OS 6 के अपडेट्स की झलक मिली थी। लेकिन असली खेल आज रात होगा, जब I/O 2025 का मेन इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा।

आज रात 10:30 बजे से इवेंट शुरू होगा, तो Gadgets 360 की लाइव अपडेट्स के साथ बने रहें, क्योंकि यहां उससे पहले ही आपको हर एक अहम अपडेट देंगे, वो भी रियल टाइम में!

हमारे साथ बने रहें X (पहले Twitter), Facebook और YouTube पर, क्योंकि वहां भी आपको I/O 2025 के ताजा अपडेट्स मिलेंगे।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 5 Racing Edition, Ace 5 Ultra Edition और Buds 4 होंगे 27 मई को लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Huawei ने लॉन्च किए Nova 14 Ultra, Nova 14 Pro और Nova 14, 5500mAh बैटरी के साथ 50MP कैमरा से लैस
  3. Google बना देगा आपके फोन को कंप्यूटर, नया अपडेट करेगा कमाल
  4. Google I/O 2025 Live Streaming: Google के सबसे बड़े टेक इवेंट को यहां देखें लाइव, जानें क्या होगा खास?
  5. Google I/O 2025: Gemini AI, Project Astra और Android 16 सहित कई नए टूल्स आज होंगे पेश!
  6. Xiaomi करने जा रहा 22 मई को Xring O1, 15s Pro, Pad 7 Ultra और YU7 SUV को लॉन्च
  7. WhatsApp ने सबसे बड़ा प्राइवेसी कैंपेन Not Even WhatsApp किया लॉन्च
  8. 1 लाख वाला Samsung Galaxy Z Flip 5 5G मात्र 65,999 रुपये में खरीदें, चेक करें डील
  9. Tecno Pova Curve 5G होगा जल्द लॉन्च, AI फीचर्स, मीडियाटेक प्रोसेसर से होगा लैस
  10. Acer से लेकर इन ब्रांड्स के 30 हजार से कम के 50 इंच स्मार्ट टीवी, यहां मिल रहे सस्ते में
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »