Google I/O 2025: Gemini AI, Project Astra और Android 16 सहित कई नए टूल्स आज होंगे पेश!

Google I/O 2025: Android 16 को लेकर भी कुछ डीटेल्स लीक हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इसमें ज्यादा एक्सप्रेसिव यूआई, लाइव एक्टिविटीज जैसी iOS जैसी फीचर्स और सिक्योरिटी अपग्रेड्स होंगे।

Google I/O 2025: Gemini AI, Project Astra और Android 16 सहित कई नए टूल्स आज होंगे पेश!

Photo Credit: Google

Google I/O 2025 Expected Announcements: Google आज एक साथ कई नए टूल्स और सर्विस को पेश करने वाली है

ख़ास बातें
  • इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा Project Astra और Gemini AI को लेकर हो रही है
  • Google इसे Android, Wear OS और XR डिवाइसेज में भी आ सकता है Gemini
  • Android 16 को लेकर भी कुछ डीटेल्स लीक हो चुकी हैं
विज्ञापन
Google I/O 2025 आज शुरू हो रहा है और इस बार पूरी झलक Google के AI विजन और Android के अगले बड़े अपग्रेड पर रहने वाली है। इवेंट शुरू होने से पहले ही यह साफ हो चुका है कि कंपनी इस साल Gemini AI, Project Astra और Android 16 जैसे मेजर डेवलपमेंट्स को सामने लाने जा रही है। Google का फोकस अब सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वियरेबल्स, XR (एक्सटेंडेड रियलटी) और Cloud Tools तक अपनी AI टेक्नोलॉजी को एक्सपैंड करने की दिशा में बढ़ चुका है।

साथ ही, सर्च और Chrome जैसे प्रोडक्ट्स में भी आज के इवेंट में नए AI इंटीग्रेशन देखने को मिल सकते हैं। नीचे बताया गया है कि आज के I/O 2025 इवेंट से क्या-क्या अनाउंसमेंट्स सामने आ सकती हैं। यदि आप भी यह विस्तार से जानने के लिए उत्सुक हैं, तो हम नीचे आपको Google I/O 2025 में पेश किए जाने वाली सभी नई चीजों के बारे में बता रहे हैं।

Google I/O 2025: what to expect?

इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा Project Astra और Gemini AI को लेकर हो रही है। CEO सुंदर पिचाई और DeepMind के हेड डेमिस हासाबिस मिलकर Google के नए जनरेटिव AI टूल्स और उनके एप्लिकेशन दिखा सकते हैं। Gemini अब सिर्फ सर्च या चैट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि Google इसे Android, Wear OS और यहां तक कि XR डिवाइसेज में भी इंटीग्रेट करने की कोशिश कर रही है।

Android 16 को लेकर भी कुछ डीटेल्स लीक हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इसमें ज्यादा एक्सप्रेसिव यूआई, लाइव एक्टिविटीज जैसी iOS जैसी फीचर्स और सिक्योरिटी अपग्रेड्स होंगे। Android 16 का पहला रोलआउट जून से Pixel फोन्स के लिए शुरू हो सकता है। इसके अलावा Google के नए XR प्लेटफॉर्म पर भी अनाउंसमेंट्स की उम्मीद है, जो Samsung के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। अगर सब सही रहा तो Project Moohan नाम का पहला हेडसेट भी टीज हो सकता है।

इसी के साथ Wear OS 6 भी एक अहम अपडेट होगा, जिसमें बैटरी और हेल्थ ट्रैकिंग से जुड़े नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं। सर्च और Chrome में Gemini AI का इंटीग्रेशन भी इस साल की बड़ी घोषणा मानी जा रही है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड हो सकता है।

डेवलपर्स के लिए भी Google I/O 2025 खास होने वाला है। Google AI Studio, NotebookLM और Gemma जैसे नए टूल्स पेश किए जा सकते हैं, जो AI-सपोर्टेड एप्लिकेशन बनाने के प्रोसेस को और आसान बना देंगे। इन सबके बीच, एक इंटरेक्टिव एक्सपीरियंस की उम्मीद है जिसमें गेमिफाइड सेशन्स और लाइव डेमो शामिल हो सकते हैं।
 

Google I/O 2025 date, time details

Google I/O के इस इवेंट को यूजर्स Google द्वारा इसके लिए लाइव की गई ऑफिशियल वेबसाइट या Google Developers के YouTube चैनल पर लाइव देख सकेंगे। इवेंट कल, 20 मई की रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Google Android 16, Google Gemini AI
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bajaj Auto ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak 3001, जानें प्राइस, फीचर्स
  2. इस वर्ष गूगल का भारतीयों को 20,000 करोड़ रुपये के सायबरक्राइम से बचाने का टारगेट
  3. Sony ने भारत में लॉन्च की Bravia 8 II QD-OLED TV सीरीज,  जानें प्राइसेज, फीचर्स
  4. Trump का क्रिप्टो पर बड़ा दांव, Trump Media लॉन्च करेगी Bitcoin और Ethereum ETF
  5. कमजोर सीजन के बावजूद भारत में 28 लाख iPhones की शिपमेंट करेगी Apple 
  6. Poco F7 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  7. Philips ने भारत में लॉन्च किया अल्ट्रा फास्ट, हाईड्रेटिंग हेयर ड्रायर, जानें कीमत
  8. Motorola Edge 60 की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. Nothing Phone 3 की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें सबकुछ
  10. Panchayat Season 4 होगा 24 जून को रिलीज, यहां देखें ऑनलाइन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »