Google I/O 2025 Highlights: स्मार्ट ग्लासेस, Android XR, Gemini 2.5 Pro और बहुत कुछ
Google I/O 2025 Highlights: Google के सबसे बड़े इवेंट में इस बार बात सिर्फ मोबाइल या सर्च की नहीं हुई, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में भी नए तड़के लगे। इसके साथ ही Google पहली बार अपने नए XR ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR से पर्दा उठाया, जो खासतौर पर एक्सटेंडेड रियलिटी डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है। यानी गूगल पूरे जोर-शोर से AR और VR के फ्यूचर में कूदने वाली है।