Google अमेरिका में Black Friday Deals के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने सभी डील्स को लाइव कर दिया है। ब्लैक फ्राइडे के दौरान कुछ पुराने मॉडल्स के साथ-साथ कंपनी की लेटेस्ट Pixel 8 लाइनअप और साथ ही फोल्डेबल फोन - Pixel Fold पर भी भारी छूट मिल रही है। ब्लैक फ्राइडे इस साल 24 नवंबर को है, जिससे अमेरिका में छुट्टियों की खरीदारी का मौसम शुरू हो जाता है। ज्यादातर ब्रांड इस समय के आसपास अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देते हैं और Google ने पहले ही अपने स्टोर पर ब्लैक फ्राइडे डील्स को लाइव कर दिया है।
Pixel Fold, जिसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था, ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 400 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) की छूट के साथ 1,399 (करीब 1,16,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। Pixel Fold Google के Tensor G2 चिप पर काम करता है और इसमें 5.8-इंच FHD+ (1,080x2,092 पिक्सल) OLED आउटर डिस्प्ले और 7.6-इंच (1,840 x 2,208 पिक्सल) इनर डिस्प्ले है।
हाल ही में लॉन्च हुई Pixel 8 सीरीज पर भी ब्लैक फ्राइडे डिस्काउंट मिल रहा है। 699 डॉलर वाले
Pixel 8 बेस वेरिएंट की कीमत में 150 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) की छूट के साथ इसे 549 डॉलर (करीब 45,700 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस बीच,
Pixel 8 Pro को 200 डॉलर (लगभग 16,600 रुपये) की छूट के साथ 799 डॉलर (लगभग 66,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराने
Pixel 7a को ब्लैक फ्राइडे के दौरान 374 डॉलर (लगभग 31,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Google के हैंडसेट के अलावा,
Pixel टैबलेट को 399 डॉलर (करीब 33,200 रुपये) में बेचने के लिए 100 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) की छूट दी जा रही है। इस साल की शुरुआत में Google I/O इवेंट में लॉन्च किए गए Pixel टैबलेट में 10.95-इंच WQXGA (2,560 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन है।
Google अपने ब्लैक फ्राइडे डील्स के हिस्से के रूप में अपने वियरेबल्स और ऑडियो डिवाइस भी कम कीमतों पर बेच रही है।
Pixel Watch और
Pixel Buds Pro दोनों की कीमत में 80 डॉलर (करीब 6,600 रुपये) की कटौती हुई है, जो क्रमशः 199.99 डॉलर (करीब 16,600 रुपये) और 119.99 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) पर बिक रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये डील केवल यूएस में ग्राहकों के लिए Google
स्टोर पर उपलब्ध हैं।