गूगल मैप्स से मिलेगी अब 'भीड़भाड़' वाली जगह के बारे में जानकारी
गूगल मैप्स ने पिछले कुछ सालों में ख़ास यूज़र के हिसाब से कई फ़ीचर जारी किए हैं। इनमें चुनिंदा शहरों में रियल-टाइम ट्रांज़िट आंकड़ों भी हैं। इसके अलावा अगर यूज़र किसी ऐसी जगह नेविगेट कर रहे हैं जो कुछ समय के लिए बंद है इसके बारे में भी गूगल मैप्स से जानकारी मिलती है