मात्र 251 रुपये वाले फ्रीडम 251 स्मार्टफोन को लेकर जबरदस्त उत्साह के बीच freedom251.com वेबसाइट से पहले दिन बुक हुए हैंडसेट के आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले हैं। रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने जानकारी दी है कि पहले दिन करीब 30,000 यूनिट की बुकिंग हो सकी।
(पढ़ें:
फ्रीडम 251 को ऐसे खरीद सकते हैं आप)
याद रहे कि रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251 स्मार्टफोन को बुधवार शाम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत पहले से ही विवादों का कारण बन गई है। और मांग को देखते हुए उपलब्धता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
(यह भी देखें:
फ्रीडम 251 के सारे स्पेसिफिकेशन)
कीमत कम होने के कारण कंपनी की वेबसाइट पर जबरदस्त ट्रैफिक देखने को मिली। ऐसा लगता है कि कंपनी के सर्वर इस किस्म की ट्रैफिक के लिए बिल्कुल ही तैयार नहीं थे। नतीजतन वेबसाइट ठप पड़ गई। कंपनी का दावा है कि वेबसाइट पर कई बार प्रति सेकेंड करीब 63 लाख यूज़र मौजूद थे।
(देखें:
फ्रीडम 251 की तस्वीरें)
एनडीटीवी के राजीव मखनी से बात करते हुए रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने बताया कि कई बार वेबसाइट पर 63 लाख प्रति सेकेंड की दर से लोग मौजूद थे। हमारे सर्वर इस किस्म की ट्रैफिक के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे।
इतनी ज्यादा ट्रैफिक होने के बावजूद कंपनी पहले दिन करीब 30,000 यूनिट हैंडसेट की बुकिंग कर सकी।
रिंगिंग बेल्स के दोनों अधिकारियों ने बताया कि कंपनी फिलहाल फ्रीडम 251 की कीमत कम रखने के लिए नुकसान उठा रही है। उसे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कीमत में बदलाव किए जाएंगे।