इस बुधवार (17 फरवरी) को कुछ शानदार होने वाला है। भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड मात्र 500 रुपये वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया योजनाओं को ध्यान में रखते हुए वह अब तक का सबसे किफायती हैंडसेट फ्रीडम 251 पेश करेगी।
कंपनी के मुताबिक, इसकी कीमत 500 रुपये के आसपास होगी। हैंडसेट को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट में सांसद मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान ही हैंडसेट की वास्तविक कीमत का पता चलेगा। फिलहाल, हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है।
कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में इस्तेमाल की गई चीज़ों को आयात करके भारत में ही बनाया गया है। कंपनी का मकसद है कि आने वाले दिनों में कई शानदार फ़ीचर से लैस इस स्मार्टफोन को भारत में ही पूरी तरह से डेवलप करने का है।
गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया योजनाओं के मद्देनज़र कई मोबाइल निर्माता कंपनियों ने भारत में ही स्मार्टफोन निर्माण का काम शुरू कर दिया है। शाओमी और जियोनी जैसी कंपनियां भारत सरकार के इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: