ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Saving Days सेल Flipkart Plus मेंबर्स के लिए शुरू हो चुकी है। वहीं अन्य यूजर्स के लिए Flipkart Big Saving Days सेल का लाभ 23 जुलाई को मिलेगा। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान स्मार्टफोन समेत अन्य चीजों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart अभी प्लस मेंबर्स के लिए कीमत में कटौती के अलावा बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर जैसे लाभ प्रदान कर रही है। Flipkart ने बैंक ऑफर देने के लिए Axis Bank, Citi Bank, Kotak और RBL बैंक के साथ साझेदारी की है। आइए प्लस मेंबर्स को फोन पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 12: iPhone 12 सेल के दौरान 52,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं इसके अलावा ग्राहक बैंक डिस्काउंट के तौर पर 1,000 रुपये की भी बचत कर सकते हैं जो कि Citi bank, Kotak bank और RBL bank कार्ड से भुगतान पर मुमकिन है। इसके बाद iPhone 12 की कीमत घटकर 51,999 रुपये तक हो जाएगी। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें iPhone 12 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Moto G60: Moto G60 को सेल के दौरान बैंक ऑफर का लाभ समेत 13,999 रुपये जितनी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi 11i: फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days सेल के दौरान Xiaomi 11i को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट कीमत में बैंक ऑफर का लाभ भी शामिल है।
iPhone 11: ई-कॉमर्स साइट पर सेल के दौरान आईफोन 11 को 39,999 रुपये जितनी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में बैंक ऑफर को भी शामिल किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 11 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 828 x 1792 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए इस आईफोन में ऑक्टा कोर Apple A13 Bionic (7 nm+) प्रोसेसर है। कैमरा के लिए इस आईफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है।
Vivo T1 44W: Vivo T1 44W को फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन के लिए Vivo T1 5G में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2408 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। Vivo T1 5G एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch 12 पर काम करता है। Vivo T1 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G (6 nm) प्रोसेसर है।
iPhone 12iPhone 11Motorola Moto G60Xiaomi 11i 5G
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।