Blaupunkt की Great Summer Sale खासतौर पर भारत में 2 मई की आधी रात से प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon पर शुरू हो रही है। अन्य यूजर्स के लिए सेल 2 मई को दोपहर 12 बजे लाइव होगी और 7 मई तक जारी रहेगी। Blaupunkt TV भी Flipkart Big Savings Days सेल के दौरान 2 मई से 9 मई के बीच शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे। Flipkart Plus मेंबर्स को Blaupunkt TV डील का पहले एक्सेस मिलेगा। आगामी सेल के दौरान ग्राहक क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ट्रांजेक्शन ऑप्शन चुनकर Blaupunkt स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।
2024 Amazon Great Summer Sale के दौरान Blaupunkt TV डील
Amazon Great Summer Sale में Blaupunkt 40CSG7112 40 इंच टीवी 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह फुल एचडी रेजॉल्यूशन और साइबर साउंड जी2 सीरीज टेक्नोलॉजी प्रदान करता है। Blaupunkt 43-inch TV (43CSG7105), जिसमें फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले और साइबर साउंड जी2 सीरीज टेक्नोलॉजी है। यह 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Blaupunkt QD7010 टीवी 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी और 4K अल्ट्रा एचडी रेजॉल्यूशन है। Blaupunkt 43QD7050 43 इंच टीवी 21,999 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा, जिसमें क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ 4K अल्ट्रा एचडी QLED डिस्प्ले है।
Blaupunkt 55QD7020 क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी वाला 55 इंच टीवी है। यह QLED टीवी आगामी सेल में 33,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Blaupunkt के अन्य टीवी जैसे 50CSGT7022 (50-इंच) 26,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 55CSGT7023 (55-इंच) 29,999 रुपये में मिलेगा। 65QD7030 (65-इंच) 49,999 रुपये के बजाय 47,999 रुपये में मिलेगा। और 75QD7040 (75-इंच) 99,999 रुपये में मिलेगा।
2024 Flipkart Big Savings Day सेल के दौरान Blaupunkt TV डील
Flipkart Big Savings Days Sale में Blaupunkt का 43 इंच (43QD7050) क्वांटम डॉट सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी QLED Google TV फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल के दौरान 21,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Blaupunkt 55 इंच (55QD7020) क्वांटम डॉट सीरीज 4K अल्ट्रा HD QLED Google TV को 33,999 रुपये में उपलब्ध होगा। दोनों टीवी Google एसिस्टेंट सपोर्ट वाले वॉयस रिमोट के साथ आते हैं। इसके अलावा ये डॉल्बी डिजिटल प्लस, डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस ट्रूसराउंड जैसी ऑडियो टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते हैं।
Blaupunkt के अतिरिक्त टीवी मॉडल भी
Flipkart Big Savings Days Sale सेल के दौरान आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध होंगे। 24Sigma707 की कीमत 6,499 रुपये से घटकर 5,999 रुपये हो जाएगी, जबकि 32CSA7101 की कीमत 9,999 रुपये है। 32CSG7111 की कीमत 10,499 रुपये से कम होकर 10,299 रुपये होगी और 40Sigma703 BL टीवी 14,499 रुपये से कम होकर 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा 42CSA7707 की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है और 43CSA7070 24,999 रुपये में उपलब्ध है। 43CSA7121 की कीमत 17,499 रुपये रहेगी, जबकि 43CSG7105 पर 17,499 रुपये से छूट के साथ 16,999 रुपये हो जाएगी। 43QD7050 की कीमत 22,999 रुपये से घटकर 21,999 रुपये हो जाएगी और 50CSGT7022 टीवी 26,999 रुपये से घटकर 25,999 रुपये में मिलेगा।
इसके अलावा 50QD7010 की कीमत 29,999 रुपये से घटकर 28,999 रुपये हो जाएगी, जबकि 55CSGT7023 की कीमत 29,999 रुपये ही रहेगी। इसी प्रकार 55QD7020 की कीमत 33,999 रुपये रहेगी। 65CSGT7024 को 42,999 रुपये से घटाकर 39,999 रुपये में बेचा जाएगा और 65QD7030 को 49,999 रुपये से घटाकर 47,999 रुपये में लिस्टेड किया जाएगा। 75QD7040 की कीमत 99,999 रुपये से कम होकर
89,999 रुपये हो जाएगी।