Amazon Great Indian Festival 2022: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल शुरू हो गई है और आज इसका फायदा खास प्राइम (Prime) मेंबर्स उठा सकेंगे। सेल शुक्रवार, 23 सितंबर से सभी के लिए शुरू होगी। सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ लगभग सभी कैटेगरी में डिस्काउंट के साथ बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे फायदे भी दिए जा रहे हैं।
Amazon की Great Indian Festival सेल में कई प्रोडक्ट को 'आज तक कि सबसे कम कीमत' पर बेचे जाने का भी दावा किया जा रहा है। यूं तो सेल के दौरान कई स्मार्टफोन पर बंपर छूट की पेशकश की जा रही है, लेकिन यहां हम आपको कुछ किफायती 5जी स्मार्टफोन डील्स (Cheapest 5G Smartphone Deals) के बारे में बता रहे हैं, जिनमें OnePlus Samsung, iQoo, Redmi, Realme और Tecno के स्मार्टफोन शामिल हैं। हमनें इस लिस्ट में 20,000 रुपये से कम कीमत (Cheapest 5G smartphone deals under Rs. 20,000) में मिलने वाले 5G स्मार्टफोन रखे हैं।
Amazon Great Indian Festival 2022 सेल के दौरान SBI बैंक के कार्ड पर
10 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट (मैक्सिमम 1,250 रुपये) मिल रहा है। इसके अलावा, कुछ स्मार्टफोन पर अमेजन डिस्काउंट कूपन भी दे रहा है, जिसके साथ अंतिम कीमत को और आकर्षक बनाया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इन स्मार्टफोन पर उपलब्ध एक्सचेंज ऑफर, No Cost EMI जैसे फायदे भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं, अमेजन एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने पर 1,500 रुपये का Amazon Pay रिवॉर्ड जीतने का मौका भी दे रहा है। यह ऑफर 22 सितंबर से 27 सितंबर तक वैध होगा। चलिए बिना देरी किए
Amazon Great Indian Festival 2022 सेल के दौरान मिलने वाले अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन डील्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
Amazon Great Indian Festival सेल में
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी रिटेल कीमत 19,999 रुपये है। इसका एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जो फिलहाल अमेजन में अनुपलब्ध है। फोन के साथ अमेजन का 500 रुपये का कूपन मिल रहा है, जो इसकी कीमत को 17,499 रुपये पर ले आता है। इसके अलावा, फोन की खरीद के समय बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट पर काम करता है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। यह एक AI-सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यहां से खरीदें:
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (कीमत 18,999 रुपये से शुरू)
Samsung Galaxy M33 5G
Samsung Galaxy M33 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान 14,499 रुपये रखी गई है, जो इसके मूल रिटेल प्राइस से 4,500 रुपये कम है। इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। दोनों वेरिएंट में बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स का फायदा भी उठाया जा सकता है। गैलेक्सी एम-सीरीज के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले है और यह 5nm ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर पर काम करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी क्वाड रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। फोन 25W चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की विशाल बैटरी के साथ आता है।
यहां से खरीदें:
Galaxy M33 5G (कीमत 15,499 रुपये से शुरू)
Samsung Galaxy M53 5G
यूं तो
Samsung Galaxy M53 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन इस फोन पर अमेजन 2,000 रुपये का कूपन दे रहा है, जिसके बाद इस बेस वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये हो जाती है। बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स की बदौलत कीमत को और कम किया जा सकता है। गैलेक्सी एम53 5जी स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है और यह ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर पर काम करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी क्वाड रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। फोन 25W चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
यहां से खरीदें:
Galaxy M53 5G (कीमत 21,999 रुपये से शुरू)
iQoo Z6 5G
Amazon Great Indian Festival सेल में
iQoo Z6 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये (चार्जर के बिना) रखी गई है, जिसमें फोन का 4GB+128GB वेरिएंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन का 6GB रैम वेरिएंट 16,499 रुपये (चार्जर के साथ) और 8GB रैम वेरिएंट 17,499 रुपये (चार्जर के साथ) में बेचा जा रहा है। इस फोन के साथ भी बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है और यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। iQoo Z6 5G में ट्रिपल रियर कैमरे हैं और यह थर्मल मैनेजमेंट के लिए पांच-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम से लैस आता है।
यहां से खरीदें:
iQoo Z6 5G (कीमत 14,999 रुपये से शुरू)
iQoo Z6 Lite 5G
iQOO Z6 Lite 5G का 4GB+64GB वेरिएंट 13,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट 15,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। दोनों वेरिएंट के साथ अमेजन का 750 रुपये का कूपन मिल रहा है, जो इनकी कीमत को क्रमश: 14,749 रुपये पर ले आता है। बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए डील को और आकर्षक बनाया जा सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.58-इंच डिस्प्ले (FHD+) के साथ आता है। iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन Android 12 पर चलता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है।
यहां से खरीदें:
iQoo Z6 Lite 5G (कीमत 13,999 रुपये से शुरू)
Redmi 11 Prime 5G
Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट को सेल के दौरान 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका एक 6GB+128GB वेरिएंट भी है, जिसे सेल में14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन MediaTek के Dimensity 700 चिपसेट पर चलता है। इसमें 90Hz डिस्प्ले पैनल मिलता है। फोन 5,000mAh बैटरी से लैस आता है, जिसे 22.5W आउटपुट के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
यहां से खरीदें:
Redmi 11 Prime 5G (कीमत 12,999 रुपये से शुरू)
Redmi Note 11T 5G
Redmi Note 11T 5G के 6GB रैम वेरिएंट को Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसके 8GB रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। दोनों वेरिएंट के साथ 1,000 रुपये का अमेजन वाउटर मिल रहा है, जो इनकी कीमत को क्रमश: 13,499 रुपये और 15,999 रुपये ले आता है। इसके अलावा, ग्राहक बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। फोन MediaTek के Dimensity 810 चिपसेट पर चलता है। इसमें 90Hz LCD पैनल मिलता है, जिसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसमें एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी भी है, जिसे बॉक्स में दिए गए 33W चार्जर का उपयोग करके फास्ट चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस IP53 रेटेड है, इसलिए यह पानी के हल्के छींटों से बच सकता है।
यहां से खरीदें:
Redmi Note 11T 5G (कीमत 15,999 रुपये से शुरू)
Realme Narzo 50 5G
Realme Narzo 50 5G तीन वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट 4GB+64GB कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसे अमेजन में 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इसका 4GB+128GB वेरिएंट सेल के दौरान 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि 6GB+128GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में लिस्ट किया जा रहा है। सभी वेरिएंट में 1,000 रुपये का अमेजन कूपन मिल रहा है, जिसके जरिए कीमत को और कम किया जा सकता है। इस फोन के साथ भी बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। फोन MediaTek Dimensity 810 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 48MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और यह 5,000mAh बैटरी से लैस है।
यहां से खरीदें:
Realme Narzo 50 5G (कीमत 15,999 रुपये से शुरू)
Tecno POVA 5G
Tecno POVA 5G के एकमात्र 8GB+128GB वेरिएंट को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 15,299 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन MediaTek Dimensity 900 5G प्रोसेसर पर काम करता है और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.9-इंच FHD+ डिस्प्ले से लैस आता है। इसमें 6000mAh बैटरी मिलती है और फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के साथ बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।
यहां से खरीदें:
Tecno POVA 5G (कीमत 15,299 रुपये से शुरू)
Affiliate links may be automatically generated - see our ethics statement for details.