Redmi 11 Prime 5G ऑक्टा-कोर 7nm MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ इस साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। अब, लॉन्च के कुछ महीने बाद, स्मार्टफोन देश में छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन Mi.com और Amazon India पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। Redmi 11 Prime 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच शामिल है।
Redmi 11 Prime 5G price in India
Xiaomi सब-ब्रांड ने
Redmi 11 Prime 5G को इस साल सितंबर में भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में
लॉन्च किया था, जिसमें इसका बेस मॉडल (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) के साथ आता है। वहीं, टॉप-एंड 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये थी। हालांकि, अब कीमत में 1,000 रुपये की कटौती के बाद, दोनों मॉडल
Mi.com और
Amazon पर क्रमश: 12,999 और 14,999 रुपये में उपलब्ध हैं।
इसके अलावा, ICICI बैंक कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के जरिए 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी हासिल की जा सकती है। इतना ही नहीं, HDFC बैंक कार्ड के जरिए 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Amazon 2,000 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दे रहा है।
Redmi 11 Prime 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन MIUI 13 की लेयर वाले एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसमें 6.58-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 पैनल से भी प्रोटेक्ट किया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे माली-G57 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है।
Redmi Prime 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है साथ में 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 11 Prime 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि इसका बंडल चार्जर 22.5W तक चार्ज को सपोर्ट करता है। फोन का वजन 200 ग्राम है।