Amazon Festival Days 2022 Sale में OnePlus का 40 हजार का फ्लैगशिप फोन मिल रहा Rs 7 हजार सस्ता

OnePlus Bullets Wireless Z2 को इस सेल में 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Amazon Festival Days 2022 Sale में OnePlus का 40 हजार का फ्लैगशिप फोन मिल रहा Rs 7 हजार सस्ता

iQoo Z6 Lite 5G को अमेजन सेल में 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ख़ास बातें
  • OnePlus 10R 5G Prime Edition को सेल में 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
  • OnePlus Bullets Wireless Z2 को सेल में 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है
  • Amazfit GTS 2 स्मार्टवॉच (नया वर्जन) सेल में 7,499 रु में खरीदें
विज्ञापन
Amazon Great Indian Festival 2022 sale भारत में अभी भी जारी है जिसमें Extra Happiness Days सेल में दिवाली से पहले स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा घरेलू अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी ऑफर्स का मेला लगा है। सेल में OnePlus, iQoo, Boat, Xiaomi जैसे ब्रैंड्स शिरकत कर रहे हैं। सेल 23 सितंबर को शुरू हुई थी। इस सेल में अमेजन ने कई बैंकों के साथ भी भागीदारी की है और इसी के चलते कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को अमेजन की इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। 
 

Amazon Great Indian Festival Extra Happiness Days Sale: Blockbuster Deals

OnePlus 10R 5G Prime Edition
OnePlus 10R 5G Prime Edition को सेल में 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर यहां 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप अपने पुराने फोन को भी एक्सचेंज करवा लेते हैं तो 28 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। Amazon Pay के माध्यम से भी योग्य खरीदारों को 500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। OnePlus 10R Prime Blue में MediaTek Dimensity 8100-Max SoC दिया गया है। फोन में 6.7 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। 

अभी खरीदें: Rs. 32,999 (MRP Rs. 38,999)

iQoo Z6 Lite 5G
iQoo Z6 Lite 5G को अमेजन सेल में 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सभी बैंकों के कार्ड पर इसके साथ 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी लागू है। इसके अलावा अगर आप एक्सचेंज ऑफर भी लगाते हैं तो 13,250 रुपये का अधिकतम डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके लिए नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध हैं जो 2,333 रुपये प्रति महीना की कीमत पर शुरू हैं। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 SoC दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। 

अभी खरीदें: Rs. 12,999 (बैंक ऑफर के बाद इफेक्टिव प्राइस) (MRP Rs. 13,999)

Boat Rockerz 450
Boat Rockerz 450 Bluetooth ऑन इयर हेडफोन्स को इस सेल में 1,149 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका MRP 3,990 रुपये है। इच्छुक कस्टमर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और Amazon Pay ICICI Bank कार्ड के माध्यम से एक्सट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इनमें आपको 15 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। वियरेबल का फिट काफी आरामदायक है। इनमें 40mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल मोड कनेक्टिविटी है। यह ब्लूटूथ और ऑक्स इनपुट दोनों को ही सपोर्ट करते हैं।

अभी खरीदें:: Rs. 1,149 (MRP Rs. 3,990)

OnePlus TV 43 Y1S Pro
दिवाली पर अक्सर हम कुछ नया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदते हैं, इस दिवाली आप अपने पुराने टीवी की जगह नया एलईडी टीवी घर ला सकते हैं। Amazon Great Indian Festival 2022 sale में OnePlus 43-inch Y1S Pro टीवी को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। LED Android TV की खरीदारी अगर आप Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं तो 300 रुपये का कैशबैक और बोनस पॉइंट्स भी पाते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप इस टीवी पर 8,050 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इसके लिए नो कॉस्ट ईएमआई 3000 रुपये प्रति महीना का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसमें 4K UHD डिस्प्ले है। यह HDR10+, HDR10, और HLG फॉर्मेट्स को भी सपोर्ट करता है। टीवी में दो फुल रेंज स्पीकर्स हैं जो 24W का आउटपुट देते हैं। साउंड के लिए इसमें Dolby Audio का सपोर्ट भी दिया गया है। 

अभी खरीदें:: Rs. 26,999 (MRP Rs. 29,999)

Amazfit GTS 2 (New Version)
Amazfit GTS 2 स्मार्टवॉच (नया वर्जन) को सेल में 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका MRP 16,999 रुपये है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर आपको 1250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 7100 रुपये और भी बचा सकते हैं। यह वॉच AMOLED डिस्प्ले से लैस है और 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स है। पानी से बचाव के लिए इसमें 5ATM वॉटर रसिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। 

अभी खरीदें:: Rs. 7,499 (MRP Rs. 16,999)

OnePlus Bullets Wireless Z2
OnePlus Bullets Wireless Z2 को इस सेल में 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये नेकबैंड स्टाइल डिजाइन में आते हैं और 12.4mm ड्राइवर्स से लैस हैं। सिंगल चार्ज में ये 30 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। डस्ट और वॉटरप्रूफ के लिए इनमें IP55 रेटिंग दी गई है। 

अभी खरीदें:: Rs. 1,699 (MRP Rs. 2,299)

Echo Show 8 (2nd Gen)
अगर आप कम बजट में एक स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Echo Show 8 स्मार्ट स्पीकर देख सकते हैं। सेकंड जेनरेशन का ये स्पीकर सेल में 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका MRP 13,999 रुपये है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पर्चेज करने पर इसके ऊपर 10% डिस्काउंट अधिकतम 1250 रुपये तक मिलता है। इसमें 8 इंच एचडी डिस्प्ले है और इनबिल्ट एलेक्सा सपोर्ट है। स्पीकर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी है जिसके माध्यम से वीडियो कॉल भी की जा सकती है। 

अभी खरीदें: Rs. 7,499 (MRP Rs. 13,999)

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Great performance
  • Good battery life
  • 120Hz display
  • Reliable camera performance
  • Design looks premium
  • कमियां
  • No charger in the box
  • Minor lag across the UI, software experience could be better
  • No Night mode in the 4GB RAM variant
  • Supports only two 5G bands
डिस्प्ले6.58 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता5,000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 12
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
ColourBlack
Headphone TypeOver-Ear
Microphoneहां
ConnectivityWireless
TypeHeadphones
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले43.00 इंच
डाइमेंशन95.7 x 8.6 x 56.4 cm
रिज़ॉल्यूशन4K
ओएसAndroid
स्मार्ट टीवीहां
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
ModelEcho Show 8 (2nd Gen)
ColorBlack, White
Display includedहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  2. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  3. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  4. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  5. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  6. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  7. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  8. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
  9. सिंगल चार्ज में 11 घंटे चलने वाला Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
  10. देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »