• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Amazon सेल में महज Rs 999 में लेटेस्ट स्मार्टवॉच खरीदने का आखिरी मौका! देखें ये सुपर डील्स

Amazon सेल में महज Rs 999 में लेटेस्ट स्मार्टवॉच खरीदने का आखिरी मौका! देखें ये सुपर डील्स

SENS NUTON 1 स्मार्टवॉच पर Amazon Great Indian Festival सेल में 78% डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Amazon सेल में महज Rs 999 में लेटेस्ट स्मार्टवॉच खरीदने का आखिरी मौका! देखें ये सुपर डील्स

Amazon sale में स्मार्टवॉच सस्ते में खरीदने का यह आखिरी मौका

ख़ास बातें
  • Noise ColorFit Pulse Grand Smartwatch पर 65% डिस्काउंट है
  • Zebronics FIT180CH Smart Watch पर 75% डिस्काउंट
  • boAt Wave Style में 1.69 इंच का स्क्वेयर शेप वाला एचडी डिस्प्ले है
विज्ञापन
Amazon Great Indian Festival Extra Happiness Days सेल में स्मार्ट वॉच को सस्ते में खरीदने का एक आखिरी मौका आपके पास बचा है। अमेजन सेल में आपको महज 1000 रुपये से भी कम दाम में स्मार्टवॉच मिल सकती है। सेल के दौरान स्मार्टवॉच की कीमत में कटौती के साथ साथ बैंक ऑफर का लाभ भी मिल रहा है, जिसके बाद कीमत काफी कम हो सकती है। अगर आप अपने लिए कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए वियरेबल को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका है, क्योंकि सेल 23 अक्टूबर को खत्म हो रही है। हम आपको सेल में बेहद सस्ती कीमत में मिलने वाली कुछ स्मार्टवॉच के बारे में यहां बता रहे हैं। 

Noise ColorFit Pulse Grand Smartwatch 
Noise ColorFit Pulse Grand Smartwatch को Amazon Great Indian Festival सेल में 65% के साथ खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस स्मार्टवॉच का MRP 3,999 रुपये है, लेकिन सेल में चल रहे ऑफर के तहत आप इस स्मार्टवॉच को महज 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ICICI Bank Credit Card से पर्चेज पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) भी मिल रहा है। यह डिस्काउंट 5000 रुपये की मिनिमम पर्चेज के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको सिलेक्टेड कार्ड्स पर 3000 रुपये से ज्यादा की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसमें 1.69 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह वॉटरप्रूफ फीचर के साथ IP68 रेटिंग के साथ आती है। 

अभी खरीदें: 1,399 रुपये में (MRP Rs 3,999)

Zebronics FIT180CH Smart Watch
Zebronics FIT180CH Smart Watch को Amazon सेल में 75% डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस वॉच का MRP 3,999 रुपये है लेकिन आप सेल में इसे केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI Bank Credit Card से पर्चेज पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) भी मिल रहा है। यह डिस्काउंट 5000 रुपये की मिनिमम पर्चेज के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको सिलेक्टेड कार्ड्स पर 3000 रुपये से ज्यादा की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Zebronics ZEB FIT180CH Smartwatch में 1.39 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा 12 स्पोर्ट्स मोड, IP68 रेटिंग, SpO2 रेटिंग और 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग मिलती है।

अभी खरीदें: 999 रुपये में (MRP Rs 3,999)

SENS NUTON 1 
SENS NUTON 1 स्मार्टवॉच पर Amazon Great Indian Festival सेल में 78% डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन पर इसका MRP 4,999 रुपये है लेकिन सेल में आप इसे महज 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ आती है और इसमें 150 से भी ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं। ICICI Bank Credit Card से पर्चेज पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) भी मिल रहा है। यह डिस्काउंट 5000 रुपये की मिनिमम पर्चेज के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको सिलेक्टेड कार्ड्स पर 3000 रुपये से ज्यादा की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। 

अभी खरीदें: 1,099 रुपये में (MRP Rs 4,999)

boAt Wave Style
boAt Wave Style में 1.69 इंच का स्क्वेयर शेप वाला एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कंपनी ने सिंगल चार्ज में 7 दिन तक बैटरी बैकअप का दावा किया है। वॉच में हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग भी दिए गए हैं। यह IP68 रेटिंग के साथ आती है। अमेजन सेल में इस स्मार्टवॉच पर 78% तक डिस्काउंट मिल रहा है। ई कॉमर्स साइट पर इसका प्राइस 5,960 रुपये लिस्टेड है लेकिन सेल ऑफर के तहत आपको यह केवल 1,299 रुपये में मिल सकती है। ICICI Bank Credit Card से पर्चेज पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) भी मिल रहा है। 

अभी खरीदें: 1,299 रुपये में (MRP Rs 5,960)

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के Galaxy S25 FE में हो सकता है Galaxy S24 FE के समान Exynos चिपसेट
  2. 50MP कैमरा, 7200mAh बैटरी के साथ Realme GT7 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. Instagram में आया 'Blend' फीचर, अब दोस्तों के साथ मिलकर देख सकेंगे Reels, ऐसे करें यूज
  4. क्रिप्टो मार्केट में जोरदार तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 94,000 डॉलर से ज्यादा
  5. Lava स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, Agni 3 की गिरी 4 हजार रुपये कीमत, जानें और भी डील्स
  6. अब Instagram पर टीनेजर्स की फर्जी उम्र नहीं चलेगी, AI पता लगाएगा सच
  7. मंगल पर दिखी 'पत्थर की खोपड़ी' कहां से आई! नासा की भी समझ से बाहर ...
  8. SRH vs MI 2025 Live Streaming: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस IPL मैच आज, यहां देखें फ्री!
  9. Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. OnePlus 13T के डिस्प्ले में होंगे ये खास फीचर्स, 16GB रैम, 90W चार्जिंग के साथ 24 अप्रैल को है लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »