अधिकतर लोगों को उम्मीद थी कि टीसीएल कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी होल्डिंग्स (टीसीटी) ब्लैकबेरी के
बहुप्रतीक्षित क्वर्टी स्मार्टफोन को सीईएस 2017 में पेश करेगी। लेकिन अब लगता है कि इस फोन के लिए और इंतज़ार करना होगा। कंपनी ने ऐलान किया है कि सीईएस में एंड्रॉयड स्मार्टफोन का सिर्फ प्रिव्यू किया जाएगा जबकि इसे अगले महीने होने वाले एमडब्ल्यूसी इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
टीसीटी ने एक
प्रेस रिलीज़ में बुधवार को खुलासा किया कि इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में सबसे पहले 'लेटेस्ट ब्लैकबेरी स्मार्टफोन' होगा। इसे ''सिक्योरिटी, प्रोडक्टिविटी और रिलायबिलिटी'' वाला फोन बताया जा रहा है। मर्करी कोडनेम वाले इस स्मार्टफोन का सीईएस में प्रिव्यू किया जाएगा। कंपनी ने
खुलासा किया कि फोन के स्पेसबार में एक बिल्टइन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जबकि कीबोर्ड में स्क्रॉलिंग के लिए कैपेसिटव टच होगा। इस फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा और फोन एंड्रॉयड नूगा पर चलेगा।
एमडब्ल्यूसी में लॉन्च के बारे में टीसीएल कम्युनिकेशंस (टीसीटी), नॉर्थ अमेरिका के प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर ने एक बयान में कहा, ''हम आने वाले समय में लॉन्च से जुड़ी जानकारी देंगे और ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन के बारे में अगले महीने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पता चलेगा। ''
इससे पहले इसी हफ्ते ब्लैकबेरी स्मार्टफोन का एक
वीडियो टीज़र जारी किया गया था। और बुधवार को ट्विटर पर क्वर्टी स्मार्टफोन को कई तरफ से दिखाने वाला एक और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया।
याद दिला दें, कि ब्लैकबेरी ने सितंबर में स्मार्टफोन का निर्माण ना करने का
फैसला किया था। कंपनी अब थर्ड-पार्टी को लाइसेंस देगी। कंपनी के सीईओ जॉन चेन ने तब
खुलासा किया था कि कंपनी एक आखिरी कीबोर्ड फोन लॉन्च करेगी। दिसंबर में कंपनी के पहले पार्टनर टीसीएल (अब टीसीटी) का पता चला।
ब्लैकबेरी मर्करी (ब्लैकबेरी डीटेक70 और
ब्लैकबेरी प्रेस भी) के बारे में पिछले कुछ समय से लीक में जानकारी सामने आई है।
इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की उम्मीद है। इस फोन में 4.5 इंच (1080x1620 पिक्सल) डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 3 जीबी रैम दिया जा सकता है। इस फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।