ब्लैकबेरी ने बुधवार को भारत में अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन डीटेक50 और डीटेक 60 लॉन्च कर दिए। कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन को पेश किया। ब्लैकबेरी डीटेक50 और
डीटेक60 की कीमत 21,990 और 46,990 रुपये है। डीटेक50 स्मार्टफोन इस सप्ताह के आखिर से जबकि डीटेक60 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
याद दिला दें कि कनाडा की टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लैकबेरी ने जुलाई में ब्लैकबेरी डीटेक50 स्मार्टफोन
लॉन्च किया था और इसकी बिक्री अगस्त में शुरू हो गई थी। वहीं डीटेक60 को कई लीक के बाद पिछले महीने अपना तीसरा एंड्रॉयड फोन अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में
लॉन्च किया था। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलते हैं जिसके ऊपर ब्लैकबेरी की स्किन दी गई है। याद रहे कि ब्लैकबेरी ने सितंबर में ही बताया था कि वह
अब स्मार्टफोन निर्माण का काम खुद नहीं करेगी। अब वह सिर्फ सॉफ्टवेयर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करेगी। नए हैंडसेट पर ब्लैकबेरी के सीओओ मार्टी बियर्ड ने कहा, "यह हमारा फोन है। इसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से हमारी है।"
ब्लैकबेरी डीटीईके50 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 सीपीयू, 2 जीबी / 3 जीबी रैम और एड्रेनो 405 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। ब्लैकबेरी डीटीईके50 में इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें 2610 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 147×72.5×7.4 मिलीमीटर और वज़न 135 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर हैं। फास्ट चार्जिंग टेक्नेलॉजी के साथ बैटरी 2610 एमएएच की है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
ब्लैकबेरी डीटेके60 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 534 पीपीआई है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी रैम के साथ आने वाले इस मेटल बॉडी फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
कैमरे की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्जिंग के लिए क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करती है। इस फोन का डाइमेंशन 153.9x75.4x7 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमे वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3जी और 4जी जैसे सपोर्ट हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।