2026 की शुरुआत में 20,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन ऑप्शंस की पूरी जानकारी।
2026 में 20 हजार रुपये से कम कीमत वाले लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन
2026 की शुरुआत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में 5G और बेहतर बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियां अब पहले से कहीं ज्यादा आम हो गई हैं। अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम है, तो इस रेंज में ऐसे कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो रोजमर्रा के काम, कैमरा क्लिक्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग जैसे कामों को आराम से हैंडल करते हैं। साल 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत में कुछ प्रमुख मॉडल्स को मार्केट में उतारा गया है, जिनमें बड़े डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और अच्छे कैमरा सेटअप मिलते हैं। इस बजट में आजकल मुख्य रूप से फोन में 6.7-इंच से ऊपर डिस्प्ले के साथ 50MP रियर कैमरा, 5000mAh+ बैटरी और MediaTek Dimensity/Qualcomm Snapdragon-सीरीज प्रोसेसर दिए जा रहे हैं, जो पहले केवल प्रीमियम रेंज में दिखते थे। चलिए 20 हजार बजट के टॉप और लेटेस्ट ऑप्शंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme Narzo 90 5G में 6.57-इंच 1080×2372 पिक्सल का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह फोन MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि 7000mAh की बड़ी बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Motorola की लेटेस्ट पेशकश में Moto G67 Power 5G आता है, जो 6.70-इंच का 120Hz FHD+ (2400x1080 pixels) डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 8GB RAM और 7000mAh बैटरी के साथ आता है। बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Motorola फोन के रियर कैमरा में 50MP + 8MP सेंसर का सेटअप और फ्रंट में 32MP शूटर है।
Nothing Phone 3a Lite 5G भी इस बजट के आसपास एक दिलचस्प ऑप्शन है, जिसमें 6.77-इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज है। यह फोन 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP सेंसर है। बैटरी की क्षमता 5000mAh है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बजट में Vivo Y31 Pro 5G भी एक पसंदीदा ऑप्शन बन सकता है, क्योंकि इसमें 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसका कैमरा सेटअप डुअल सेंसर से लैस है, जिसमें प्राइमरी शूटर 50MP और सेकंडरी 2MP है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP शूटर दिया गया है। वीवो फोन में 6500mAh की बैटरी है, जो 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A17 5G में 6.70-इंच Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। 50MP + 5MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग से लैस आता है Samsung फोन।
iQOO Z10R 5G भी इस लिस्ट में उल्लेखनीय है, जिसमें 6.77-इंच Quad-Curved AMOLED 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर, 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शंस उपलब्ध है। रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जो 50MP मेन और 2MP सेकंडरी सेंसर से लैस है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP शूटर है। 5700mAh बैटरी और 44W चार्जिंग इसकी कई खासियतों में से एक है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें