सीईएस 2017: असूस ज़ेनफोन एआर और ज़ेनफोन 3 ज़ूम स्मार्टफोन लॉन्च

असूस ने लास वेगास में चल रहे सीईएस 2017 शो में अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में नए स्मार्टफोन ज़ेनफोन एआर व ज़ेनफोन 3 ज़ूम लॉन्च किए। उम्मीद के मुताबिक, असूस एआर दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो टैंगो इनेबल है और डेड्रीम रेडी सपोर्ट करता है।

सीईएस 2017: असूस ज़ेनफोन एआर और ज़ेनफोन 3 ज़ूम स्मार्टफोन लॉन्च
ख़ास बातें
  • असूस ज़ेनफोन एआर एक टैंगो-इनेबल और डेड्रीम-रेडी स्मार्टफोन है
  • इसे 8 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है
  • असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम में 5000 एमएएच की बैटरी है
विज्ञापन
असूस ने लास वेगास में चल रहे सीईएस 2017 शो में अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में नए स्मार्टफोन ज़ेनफोन एआर व ज़ेनफोन 3 ज़ूम लॉन्च किए। उम्मीद के मुताबिक, असूस एआर दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो टैंगो इनेबल है और डेड्रीम रेडी सपोर्ट करता है। इसी वजह से यह एक एआर+वीआर फोकस स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि ज़ेनफोन एआर दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 8 जीबी रैम है। कंपनी के मुताबिक ज़ेनफोन एआर के रैम पर आधारित दूसरे वेरिएंट (6 जीबी रैम भी) भी आएंगे। ज़ेनफोन एआर के बारे में इससे पहले क्वालकॉम ने पुष्टि कर दी थीअसूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम को भी इसी इवेंट में पेश किया गया है। इस फोन को 'फोटोग्राफी के लिए बने' फोन के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है।

लेनोवो फैब 2 प्रो टैंगो डिवाइस की तरह ही असूस ज़ेनफोन एआर को कैमरे के साथ मशीन विज़न डिज़ाइन के साथ बनाया गया है। इसमें मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ परसेप्शन और एरिया लर्निंग के लिए सेंसर दिए गए हैं। दूसरे ज़ेनफोन स्मार्टफोन की तरह ही ज़ेनफोन एआर में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है। इसमें 5.7 इंच सुपर एमोलेड क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है जो कि वर्चुअल रियलिटी में अहम रोल निभाएगा। कंपनी ने बताया कि इस डिवाइस में 79 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।
 
asus

ज़ेनफोन एआर में हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे टैंगो के लिए कस्टमाइज़ किया गया है। नए स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के ऐलान के बाद, स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर को एक टैंगो और डेड्रीम-रेडी डिवाइस के लिए चुना जाना थोड़ा पुराना लगता है। असूस ने इस इवेंट में पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी फोटोकोलाज, गैलरी और ज़ेनसर्किल ऐप में एक्सक्लूसिव तौर पर असूस ज़ेनयूआई वीआर 360 डिग्री ऐप सपोर्ट देगी।

ताइवानी कंपनी ने बताया कि ज़ेनफोन एआर में वैपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिससे फोन बहुत ज्यादा गर्म नहीं होगा। कैमरे की बात करें तो, असूस ज़ेनफोन एआर में 23 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स318 कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। कैमरे में ट्राईटेक+ ऑटोफोकस सिस्टम, डुअल पीडीएएफ, सेकेंड-जेनरेशन लेज़र फोकस और कॉन्टीन्युस फोकस भी है। रियर कैमरा 4-एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट करता है। 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 3-एक्सिस ईआईएस (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट भी है।

एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला ज़ेनफोन एआआर 2017 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध होगा। कीमत की जानकारी भी तभी मिलेगी। असूस ने अभी ज़ेनफोन एआर के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।

वहीं बात करें असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम की, तो इस फोन को कंपनी सबसे 'पतला और हल्का' स्मार्टफोन बता रही है। 5000 एमएएच की बैटरी भी फोन के ख़ास फ़ीचर में से एक है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.9 मिलीमीटर है जबकि वज़न 170 ग्राम है। पिछले ज़ेनफोन ज़ूम वेरिएंट की तरह ही ज़ेनफोन 3 ज़ूम भी एक पावर बैंक की तरह काम कर सकता है और इससे दूसरे स्मार्टफोन चार्ज किए जा सकते हैं।
 
zenfone 3 zoom
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम में 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कवर दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। ज़ेनफोन एआर की तरह ही कंपनी ने अभा इसके रैम व स्टोरेज की पूरी जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके टॉप-वेरिएंट को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर सोनी आईएमएक्स362 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 12 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा जबकि 2.3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12एक्स ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। ज़ेनफोन एआर की तरह ही कैमरे के लिए ट्राईटेक+ऑटोफोकस सिस्टम, डुअल-पीडीएएफ, 4-एक्सिस ओआईएस और 3-एक्सिस ईआईएस दिया गया है। वहीं आगे की तरफ, ज़ेनफोन 3 ज़ूम में सोनी आईएमएक्स214 सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और एक स्क्रीन फ्लैश के साथ 13 मेगाापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ज़ेनफोन 3 ज़ूम फरवरी 2017 की शुरुआत से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। और स्थानीय लॉन्च के समय ही अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों का ऐलान किया जाएगा।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Does augmented reality well
  • Daydream ready
  • कमियां
  • Overheats when using AR for a long time
  • Competition offer better SoC at the same price
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा23-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता3300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन1440x2560 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत का विजिट नहीं करेंगे Elon Musk, टेस्ला में काम के बोझ का बताया कारण
  2. UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट रोल नम्बर से ऐसे करें चेक
  3. HP Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, 11.5 घंटे की बैटरी, 2.8K 120Hz डिस्प्ले से है लैस, जानें कीमत
  4. Samsung ने 8GB के RAM के साथ लॉन्च किया Galaxy F15 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Prime Gaming: Amazon दे रहा है Fallout 76 गेम को फ्री में खेलने का मौका, ऐसे करें डाउनलोड
  6. itel S24, itel T11 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Xiaomi ने लॉन्च किया मोबाइल से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट वाटर हीटर, इसमें एंटीबैक्टीरियल टेक्नोलॉजी भी मिलती है
  8. टाटा मोटर्स की तमिलनाडु की फैक्टरी में बनेंगी JLR की लग्जरी कारें!
  9. Elon Musk के विजिट से पहले भारत की नई EV पॉलिसी पर मीटिंग में शामिल हुई Tesla  
  10. चीन ने WhatsApp और Threads को Apple App Store से हटाया, जानें कारण
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »