असूस ने सोमावार को चीन में ज़ेनफोन पेगासुस 3एस स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में सीईएस 2017 में लॉन्च हुए ज़ेनफोन 3 ज़ूम की कीमत का भी खुलासा कर दिया।
असूस ने लास वेगास में चल रहे सीईएस 2017 शो में अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में नए स्मार्टफोन ज़ेनफोन एआर व ज़ेनफोन 3 ज़ूम लॉन्च किए। उम्मीद के मुताबिक, असूस एआर दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो टैंगो इनेबल है और डेड्रीम रेडी सपोर्ट करता है।