Vivo ने भारतीय बाजार में Vivo T4 Pro लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Vivo
Vivo T4 Pro में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Vivo ने भारतीय बाजार में Vivo T4 Pro लॉन्च कर दिया है। T4 Pro में 6.77 इंच की FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। T4 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Vivo T4 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo T4 Pro के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। यह फोन नाइट्रो ब्लू और ब्लेज गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फोन बिक्री के लिए 28 अगस्त से Flipkart, वीवो की आधिकारिक साइट और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 3,000 रुपये डिस्काउंट मिलेगा, वहीं 3,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
Vivo T4 Pro में 6.77 इंच की FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ Adreno 722 GPU दिया गया है। इस फोन में 8GB/12GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस फोन में इन डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो T4 Pro के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, f/2.65 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का IMX882 3x पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.53 मिमी, चौड़ाई 76.96 मिमी, मोटाई 7.53 मिमी और वजन 192 ग्राम है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन