असूस अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में नई जेनरेशन के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। असूस ने फिलीपींस में होने वाले ज़ेनफोन 4 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। Asus ZenFone 4 सीरीज़ की घोषणा 19 अगस्त को होगी। प्रोमो तस्वीर से पुष्टि होती है कि ज़ेनफोन 4 में एक डुअल कैमरा सेटअप होगा।
ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी असूस ने कुछ दिन पहले ही रूस में ज़ेनफोन 4 का एक वेरिएंट ज़ेनफोन 4 मैक्स
लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में भी एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसलिए हो सकता है कि फिलीपींस में आयोजित होने वाले इवेंट में कंपनी
असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स वेरिएंट को लॉन्च करे या इसके दूसरे वेरिएंट। इस बारे में सभी जानकारी के लिए फिलीपींस में होने वाले इवेंट का इंतज़ार करना होगा। इवेंट इनवाइट और प्रोमो तस्वीर को सबसे पहले
एंड्रॉयड पुलिस ने सार्वजनिक किया। ससे पहले कंपनी ने पिछले साल मई में
असूस ज़ेनफोन 3, असूस ज़ेनफोन 3 डीलक्स और
असूस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोन को ताइपेई में आयोजित ज़ेन्वोल्यूशन इवेंट में पेश किया गया था। इस साल, ज़ेनफोपन 4 वेरिएंट के बारे में कई बार लीक में जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, जबकि तीसरी तिमाही भी लगभग आधी बीत चुकी है। जैसा कि हमने बताया कि ज़ेनफोन 4 मैक्स को अभी सिर्फ रूस में पेश किया गया है।
ज़ेनफोन 4 सीरीज़ में कम से कम पांच वेरिएंट लॉन्च होने का
खुलासा हुआ है- Asus ZenFone 4 (ZE554KL), Asus ZenFone 4 Max (ZC554KL), Asus ZenFone 4 Pro (Z01GD), Asus ZenFone 4 Selfie (Z01M), और Asus ZenFone 4V (V520KL/A006। असूस ज़ेनफोन 4 के ओरिजिनल वेरिएंट को दो रैम/स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। असूस ज़ेनफोन 4 प्रो वेरिएंट इनमें नया है और यह सबसे प्रीमियम वेरिएंट भी हो सकता है।
असूस ज़ेनफोन 4वी को इससे पहले वेरिज़ॉन एक्सक्लूसिव वेरिएंट बताया जा रहा था। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी की बात करें , तो इसे ज़ेड01एम मॉडल नाम से लिस्ट किया गया है और इसके एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने की उम्मीद है। इस फोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एड्रेनो 506 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए ख़ासतौर पर बनाए गए इस स्मार्टफोन में एक 16 मेगापिक्सल का रियर व 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर हो सकता है। दोनों कैमरों में 4के सपोर्ट होने की उम्मीद है।
असूस ज़ेनफोन 4 सीरीज़ स्मार्टफोन को जुलाई में रिलीज़ किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब 19 अगस्त की पुष्टि हुई है और देखना होगा कि फिलीपींस में कितने वेरिएंट से पर्दा उठता है।