ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता असूस भारत में अपनी नई ज़ेनफोन 4 सीरीज़ लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने ताइवान और फिलीपींस में पिछले महीने ही इस सीरीज़ के फोन लॉन्च किए थे।
असूस अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में नई जेनरेशन के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। असूस ने फिलीपींस में होने वाले ज़ेनफोन 4 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। असूस ज़ेनफोन 4 सीरीज़ की घोषणा 19 अगस्त को होगी।