Asus 8z को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आसुस के इस न्यू फोन को पिछले साल ही यूरोप और ताइवान में लॉन्च किया गया था, लेकिन तब इसे भारत में पेश नहीं किया गया था। फोन में 5.9इंच की डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा Asus 8z में ड्यूल रियर कैमरा और ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888SoC दिया गया है। फोन में ट्रिपल माइक्रोफोन के साथ OZO ऑडियो जूम और प्रॉपराइटरी नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान नॉइज को कम करता है। Asus 8z की सीधी टक्कर भारत में Xiaomi 11T Pro, Samsung Galaxy S20 FE 5G, और OnePlus 9RT जैसे फोन से होगी।
Asus 8z price in India, availability
Asus 8z को भारत में 42,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत में आपको फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिल रही है। इस फोन की पहली सेल
Flipkart पर 7 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी। इस फोन को हॉरिजन सिल्वर और ऑबसिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
Asus 8z specifications
ड्यूल सिम (नैनो) Asus 8z को Android 11 के साथ पेश किया गया है, जो ZenUI 8 के साथ आता है। फोन में 5.9इंच फुल एचडी प्लस (1,080x2,400 pixels) सैमसंग E4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्स के प्रोटेक्टिड किया गया है। फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ 8GB LPDDR5 RAM दी गई है।
Asus 8z में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर है जो f/1.8 लेंस के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 12मेगापिक्सल सोनी IMX363 सेकंडरी सेंसर है जो f/2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12मेगापिक्सल का सोनी IMX663 सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको फ्रंट में ड्यूल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस दिया गया है।
Asus 8z में आपको 128जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिल रही है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक्सलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरो, मैग्नोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन में आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
Asus 8z में कंपनी ने 4,000mAh बैटरी दी है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और क्विक चार्ज 4.0 और पावर डिलीवरी सपोर्ट के साथ आता है। Asus 8z IP68 सर्टिफाइड बिल्ड के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 148x68.5x8.9mm और वजन 169 ग्राम है।