Asus 6Z, Asus 5Z Price Cut: असूस ने इस साल भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन असूस 6ज़ेड उर्फ ZenFone 6Z उर्फ ZenFone 6 (2019) को लॉन्च किया था। मार्केट में Asus 6Z की भिड़ंत OnePlus 7 से होती है। अहम खासियतों की बात करें तो असूस 6ज़ेड स्मार्टफोन रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल से लैस है। याद करा दें कि असूस 6ज़ेड को भारत में 31,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था और अब Asus ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में स्थायी रूप से कटौती कर दी है। केवल Asus 6Z ही नहीं बल्कि कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन असूस 5ज़ेड (उर्फ Asus ZenFone 5Z) की कीमत में भी कटौती की है।
Asus 5Z को पिछले साल 29,999 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने
असूस 6ज़ेड की कीमत में न्यूनतम 4,000 रुपये और असूस 5ज़ेड की कीमत में न्यूनतम 5,000 रुपये की कटौती की है।
Asus 5Z, Asus 6Z Price Cut
असूस 6ज़ेड को भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ
लॉन्च किया गया था। लेकिन अब हैंडसेट की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है, यह दाम बेस वेरिएंट का है। 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 34,999 रुपये के बजाय 30,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट में 5,000 रुपये की कटौती की गई है, 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वेरिएंट 39,999 रुपये के बजाय अब 34,999 रुपये में मिलेगा।
असूस 5ज़ेड की कीमत में मार्च माह में कटौती की गई थी, कीमत में कटौती के बाद इसका बेस वेरिएंट 24,999 रुपये में बेचा जा रहा था। इसके बाद Asus 5Z की कीमत में
सीमित समय के लिए कटौती की गई थी जिसके बाद इसका बेस वेरिएंट 21,999 रुपये में बेचा जा रहा था और अब कीमत में कटौती के बाद यह 16,999 रुपये में उपलब्ध है।
Asus 5Z के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती की गई है और अब यह 24,999 रुपये के बजाय 18,999 रुपये में मिल रहा है। असूस 5ज़ेड के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये कम की गई है और अब यह 28,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है।