Apple MacBook Pro कंपनी के M2 सिलिकॉन चिप से लैस होगा, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसे आगामी Spring launch इवेंट के दौरान मार्च में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल के सप्लाई चेन पार्टनर्स ने आगामी मैकबुक प्रो के प्रोडक्शन का काम Lunar New Year की छुट्टियों के दौरान भी ज़ारी रखा था। एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ऐप्पल कंपनी इस साल के अंत में एंट्री-लेवल 13 इंच मैकबुक प्रो का अपडेटिड वर्ज़न भी पेश करने वाली है। यह मॉडल लेटेस्ट Apple M2 प्रोसेसर से लैस होगा। आगामी MacBook Air को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह एम2 प्रोसेसर से लैस होगा।
DigiTimes की
रिपोर्ट के अनुसार,
Apple कंपनी MacBook Pro को M2 सिलिकॉन चिप के साथ 8 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि ऐप्पल के सप्लाई चेन पार्टनर्स ने आगामी मैकबुक प्रो के प्रोडक्शन का काम Lunar New Year की छुट्टियों के दौरान भी ज़ारी रखा था।
रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐप्पल कंपनी मार्च की शुरुआत में कुछ नए डिवाइस को लॉन्च कर सकती है, इसमें लेटेस्ट M2 प्रोसेसर के साथ नया MacBook Pro, बजट
iPhone SE 3 5G और नया iPad शामिल हो सकते हैं। प्रोसेसर के अलावा, नए मैकबुक प्रो में कथित रूप से लगभग बाकि के सभी स्पेसिफिकेशन मौजूदा मैकबुक प्रो मॉडल के समान होंगे, जो कि M1 चिप से लैस है।
हालांकि, रिपोर्ट में आगामी मैकबुक प्रो के साइज़ की जानकारी नहीं दी गई है। मौजूदा मैकबुक प्रो एम1 प्रोसेसर के साथ 13 इंच वेरिएंट में आता है। फिलहाल इससे संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसे में यह खबर केवल अफवाह मात्र समझी जा सकती है।
एक अन्य रिपोर्ट में Apple analyst Mark Gurman ने
जानकारी दी है कि ऐप्पल कंपनी अपडेटिड 13 इंच मैकबुक प्रो मॉडल साल 2022 के सेकेंड हाफ में लेकर आ सकती है। इससे पहले कंपनी M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर के साथ MacBook मॉडल्स रिलीज़ कर चुकी होगी।
एम2 प्रोसेसर के साथ ऐप्पल का अपडेटिड मैकबुक प्रो मॉडल अपडेटिड MacBook Air के साथ आ सकता है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह ऐप्पल के नए प्रोसेसर से लैस होगा।