Apple को चीन में अपने eSIM-only iPhone Air की सेल के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है। Tim Cook ने Weibo पर इसकी घोषणा की है। प्री-ऑर्डर 17 अक्टूबर से और सेल 22 अक्टूबर से शुरू होगी।
भारत में iPhone Air को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है
Apple को आखिरकार चीन में अपने नए iPhone Air की सेल के लिए हरी झंडी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि iPhone Air की प्री-ऑर्डर बुकिंग 17 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि इसकी ऑफिशियल सेल 22 अक्टूबर से पूरे चीन में Apple Stores और ऑथराइज़्ड रिटेलर्स पर शुरू होगी। यह लॉन्च असल में कुछ हफ्तों से डिले था क्योंकि चीन के टेलीकॉम ऑपरेटर्स को eSIM टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरी करनी थी। दरअसल, iPhone Air चीन का पहला eSIM-ओनली iPhone है, यानी इसमें कोई फिजिकल SIM स्लॉट नहीं दिया गया है।
Apple CEO Tim Cook ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट करते हुए बताया कि वे iPhone Air के चीन में आखिरकार खरीदने के लिए उपलब्ध होने के लिए बहुत खुश हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि iPhone Air अगले सप्ताह उपलब्ध होगा और इसके लिए प्री-ऑर्डर इस शुक्रवार, 17 अक्टूबर से शुरू होंगे।" कुक इस लॉन्च के दौरान चीन में मौजूद रहेंगे।
Apple ने इस साल की शुरुआत में iPhone Air को ग्लोबली पेश किया था और इसे अब तक का सबसे स्लिम iPhone बताया गया है। यह सिर्फ 5.6mm मोटा है, जो इसे बेहद हल्का और मिनिमल बनाता है। इसके साथ ही Apple ने इसमें फिजिकल SIM ट्रे को पूरी तरह हटा दिया है और अब यह सिर्फ डिजिटल eSIM सपोर्ट के साथ आता है।
कंपनी ने बताया कि iPhone Air के लिए उन्हें चीन के तीनों बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स - China Mobile, China Unicom और China Telecom के साथ मिलकर eSIM नेटवर्क तैयार करना पड़ा। अब इन तीनों कंपनियों को eSIM सर्विस के लिए गवर्नमेंट की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे iPhone Air की सेल क्लियर हो गई है।
iPhone Air की कीमत चीन में 7,999 युआन (लगभग 99,800 रुपये) रखी गई है। यह iPhone 17 Pro सीरीज के साथ एक प्रीमियम सेगमेंट मॉडल के तौर पर पेश किया गया है। प्री-ऑर्डर 17 अक्टूबर से शुरू होंगे और इन-स्टोर सेल 22 अक्टूबर से शुरू होगी। बता दें कि भारत में iPhone Air को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो चीन की तुलना में बहुत ज्यादा है।
iPhone Air का प्री-ऑर्डर 17 अक्टूबर से शुरू होगा और 22 अक्टूबर से इसकी ऑफिशियल सेल शुरू होगी।
नहीं, यह Apple का पहला eSIM-only iPhone है जिसमें कोई फिजिकल SIM ट्रे नहीं दी गई है।
चीन में इसकी शुरुआती कीमत 7,999 युआन है, जो लगभग 99,800 रुपये के बराबर है।
भारत में iPhone Air को चीन की तुलना में ज्यादा कीमत में पेश किया गया है, जहां इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है।
हां, Tim Cook इस लॉन्च के दौरान चीन में मौजूद रहेंगे और Tsinghua University में इवेंट्स में भाग लेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन