Vijay Sales पर Apple Days Sale चल रही है, जिसमें Apple के लेटेस्ट
iPhone 16 मॉडल्स, MacBook Air, Airpods और Apple Watch मॉडल्स पर डिस्काउंट और कुछ अन्य आकर्षक डील्स दिए जाने का दावा किया गया है। रिटेल चेन का कहना है कि ग्राहक कीमत में डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक-आधारित छूट का भी फायदा ले सकते हैं। Apple Days Sale सीमित समय के लिए चलेगी। यदि आप भी iPhone 16 मॉडल्स या कोई अन्य Apple प्रोडक्ट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ऐसे में आपको विजय सेल्स के इन ऑफर्स के बारे में जानना चाहिए।
Vijay Sales पर चल रही Apple Days Sale के दौरान लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल के साथ-साथ 16 Pro Max मॉडल पर भी भारी डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया जा रहा है। iPhone 16 के बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट को स्टोर ने अपने वेबसाइट पर 66,900 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर लिस्ट किया है, जबकि Apple ने इसे 79,900 रुपये में लॉन्च किया था।
इसी प्रकार,
iPhone 16 Plus के बेस 128GB वेरिएंट को 75,490 रुपये में बेचा जा रहा है, जो इसकी मूल 89,900 रुपये की कीमत से 14,500 रुपये कम है। वहीं, iPhone 16 Pro 1,19,000 रुपये के बजाय वर्तमान में 1,03,900 रुपये में उपलब्ध है। टॉप-ऑफ-लाइन-मॉडल
iPhone 16 Pro Max पर भी बंपर डिस्काउंट है। विजय सेल्स ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर 1,44,900 रुपये के बजाय 1,27,650 रुपये में लिस्ट किया हुआ है।
यदि ग्राहक पिछले जनरेशन के मॉडल, यानी
iPhone 15 को खरीदना चाहते हैं, तो विजय सेल्स ने इसके बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 57,490 रुपये में लिस्ट किया है। iPhone 15 Plus के बेस वेरिएंट को 69,300 रुपये में बेचा जा रहा है।
ऑफर पुराने iPhone 13 मॉडल पर भी है, जिसके बेस स्टोरेज वेरिएंट को 49,900 रुपये के बजाय 43,900 रुपये में बेचा जा रहा है।
वहीं, Apple MacBook Air (M2) के बेस वेरिएंट को 99,900 रुपये के बजाय 89,890 रुपये में बेचा जा रहा है। MacBook Pro (M4) के बेस वेरिएंट को 1,69,900 रुपये की मूल कीमत के बजाय 1,52,900 रुपये में लिस्ट किया हुआ है।
64GB स्टोरेज वाला 9वीं पीढ़ी का iPad 32,900 रुपये के बजाय 23,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि Vijay Sales की Apple Days Sale के दौरान चौथी पीढ़ी का AirPods 11,249 रुपये में लिस्टेड है। Apple Watch Series 10 GPS 46mm को 46,399 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी मूल कीमत 49,900 रुपये है। Apple AirTag पर करीब 700 रुपये का डिस्काउंट है, जिसके बाद यह 2,799 रुपये में लिस्टेड है।
Apple Days Sale विजय सेल्स रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट पर लाइव है। 29 दिसंबर को शुरू हुई सेल 5 जनवरी 2025 को खत्म होगी। बैंक-बेस्ड डिस्काउंट की बात करें, तो ग्राहक ICICI, Kotak और SBI बैंक के कार्ड और EMI लेनदेन का उपयोग करके 10,000 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। No-Cost EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त बेनिफिट्स भी हैं।