Realme 5 Pro और Realme X को भारत में एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इन फोन के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI रिलीज हो गया है। यह अपडेट अभी सीमित यूज़र्स के लिए लाया गया है, ताकि इसकी स्टेबिलिटी जांची जा सके। इसका मतलब यह है कि एंड्रॉयड 10 अपडेट को अभी सीमित रियलमी एक्स और रियलमी 5 प्रो यूज़र्स के लिए जारी किया जा रहा है। सभी यूज़र तक इसे पहुंचने में अभी थोड़ा समय लगेगा। याद रहे कि कंपनी पिछले महीने Realme XT के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई लेकर आई थी। यह इंटरफेस कलरओएस कस्टम रॉम से थोड़ा अलग है।
Realme टीम के द्वारा
पोस्ट किए गए चेंजलॉग की मानें तो
Realme X को मिले एंड्रॉयड 10 अपडेट का सॉफ्टवेयर वर्ज़न RMX1901EX_11_C.01 है और
Realme 5 Pro को RMX1971EX_11_C.01 सॉफ्टवेयर वर्ज़न मिला है। दोनों ही फोन को मिले अपडेट रियलमी यूआई के साथ आए हैं। यानी बदलाव इंटरफेस के स्तर पर है और नेविगेशन गेसचर्स भी अब पहले से थोड़े अलग हो गए हैं।
रियलमी ने एंड्रॉयड 10 अपडेट के जरिए स्मार्ट साइडबार मुहैया कराया है। फाइल कंसोल की जगह फाइल मैनेजर ने ले ली है। अब यूजर ऐप को स्मार्ट साइडबार से ड्रैग करके स्प्लिट स्क्रीन मोड में ओपन कर सकेंगे।
स्मार्ट साइडबार फीचर के अलावा इस अपडेट में 3-फिंगर स्क्रीन गेसचर्स, फोकस मोड, बदला हुआ क्विक सेटिंग्स यूजर इंटरफेस और टॉकबैक फ्लोटिंग प्रॉम्पट्स जैसे कई फीचर मिलेंगे। नए लाइव वॉलपेपर और आर्टिस्टिक वॉलपेपर भी मिलेंगे। इसके अलावा यह अपडेट गेम स्पेस, कैमरा यूआई, एलबम यूआई, कॉन्टेक्ट यूआई को ऑप्टिमाइज़ करता है। एलबम रिकमेंडेशन 80 अलग सीन्स को पहचानेगा।
नया अपडेट स्क्रीन लाइट इफेक्ट और डुअल मोड म्यूजिक शेयर लेकर आया है। अपडेटेड रियलमी शेयर फीचर भी मिलेगा, जो
Oppo,
Vivo और
Xiaomi जैसे ब्रांड के डिवाइस पर शेयरिंग को सपोर्ट करेगा।
कंपनी ने फोरम पोस्ट में लिखा, "यह अपडेट अभी सीमित यूज़र्स के लिए आज लाया जा रहा है। हर यूज़र तक पहुंचने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। अपडेट में बग न मिलने की स्थिति में इसे पूरी तरह से सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा।"
भले ही Realme X और Realme 5 Pro को मिले अपडेट का सॉफ्टवेयर वर्ज़न अलग है। लेकिन चेंजलॉग में एक जैसी बातें लिखी हैं। अगर आप रियलमी एक्स या रियलमी 5 प्रो इस्तेमाल करते हैं और आपको यह अपडेट नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर इसकी जांच मैनुअली कर सकते हैं।