OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 स्मार्टफोन को Android 11 आधारित OxygenOS 11 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस ओवर द एयर (OTA) अपडेट को स्टेज्ड मैनर में रोलआउट किया गया है, जिसके तहत फिलहाल सीमित संख्या के लोगों को यह अपडेट प्राप्त होगा। वहीं, कुछ दिन बाद जैसे ही यह सुनिश्चित हो जाएगा कि इस अपडेट में किसी प्रकार का गंभीर बग मौजूद नहीं है, वैसे ही OnePlus बड़ी संख्या के लोगों के लिए इस अपडेट को रोलआउट कर देगी। एंड्रॉयड 11 अपडेट वनप्लस के पुराने स्मार्टफोन के लिए भी रोलआउट किया जाएगा, जिसमें OnePlus 7T Pro, OnePlus 7T, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7, OnePlus 6T, OnePlus 6 और OnePlus Nord जैसे स्मार्टफोन शामिल होंगे।
कंपनी ने फोरम
पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि
OnePlus 8 Pro और
OnePlus 8 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है। OnePlus ने यह भी बताया कि यूज़र्स ध्यान रखें कि इस अपडेट को इंस्टॉल करने से पहले उनके स्मार्टफोन की बैटरी 30 प्रतिशत से ज्यादा हो और स्टोरेज कम से कम 3 जीबी खाली हो।
गूगल ने पिछले महीने
पुष्टि की थी कि वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 यूज़र्स को यह अपडेट आने वाले महीनों में प्राप्त हो जाएगा और वादे के अनुसार अब स्मार्टफोन को अब अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यदि आप वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 यूज़र हैं, तो इस अपडेट की उपलब्धता अपने फोन में आप मैनुअली भी सेटिंग्स में जाकर देख सकते हैं। हालांकि, जब भी आपका फोन इस अपडेट के लिए तैयार हो जाएगा, वैसे ही आपको इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाएगी। इस अपडेट का
साइज़ कथित रूप से 2.8 जीबी है।
OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 Android 11 update changelog
वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 11 अपडेट के चेंजलॉग में फ्रेश नए यूआई के साथ सिस्टम ऑप्टिमाइज़ेशन और नया डायनमिक वैदर यूआई शामिल है। इस अपडेट में कुछ थर्ड पार्टी ऐप में ऑप्टिमाइज़ Sed स्टेबिल्टी और ओवरऑल इम्प्रूव्ड यूज़र एक्सपीरियंस मौजूद है। ऑक्सीज़नओएस 11 अपडेट में Fnatic mode के सुविधाजनक स्विच के लिए नया गेमिंग टूल बॉक्स भी जोड़ा गया है। गेम स्पेस में आप तीन नोटिफिकेशन को चुन सकते हैं, वो हैं text-only, heads up और block।
वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 को गेमिंग मोड में Instagram और WhatsApp नोटिफिकेशन के लिए नया क्विक रिप्लाई फीचर भी प्राप्त हुआ है। इसके अलावा गेमिंग स्पेस में नया मिस-टच प्रीवेन्शन फीचर भी जोड़ा गया है। एंड्रॉयड 11 अपडेट नया ऑलवेज़-ऑन एम्बिएंट डिस्प्ले फंक्शन के साथ कस्टम शेड्यूल/ऑल डेज़ ऑप्शन भी लेकर आया है। यही नहीं 10 अन्य न्यू क्लॉक स्टाइल के साथ एक नई इनसाइट क्लॉक स्टाइल को ऑक्सीज़नओएस 11 में जोड़ा गया है।
इसमें डार्क मोड शॉर्टकट और सनसेट से सनराइज़ तक ऑटोमैटिकली इनेबल करने की क्षमता मौजूद है। यह अपडेट Zen Mode में नई थीम्स और नए ग्रुप फीचर लेकर आया है। इस अपडेट में गैलरी ऐप को नया स्टोरी फंक्शन फीचर प्राप्त हुआ है, जो कि स्टोरेज में फोटो और वीडियो के साथ वीकली वीडियो बनाने की इज़ाजत देता है।