Airtel और Reliance Jio कंपनी मार्केट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स की लिस्ट लगभग एक समान ही है, जिसमें वह एक समान ही बेनेफिट पेश करती हैं। हालांकि, दोनों कंपनियों के बीच की टक्कर का लाभ मोबाइल फोन यूज़र्स को होता है, क्योंकि उन्हें अंत में प्रतिस्पर्धी टैरिफ प्राप्त होते हैं। यदि आप दोनों ही कंपनियों के किफायती प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो बाकि प्लान्स से इत्तर एयरटेल और जियो का एक 129 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक है। इस पैक की कीमत भले ही दोनों कंपनियों की समान हो, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट अलग-अलग है। बेनेफिट्स के अलावा एयरटेल व जियो के 129 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता भी अंतर है। तो ऐसे में सवाल यह उठता है कि कौन-सी टेलीकॉम कंपनी का 129 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए पैसा वसूल साबित होगा। यह जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा।
आपकी सहूलियत के लिए इस लेख में हमने Airtel के 129 रुपये वाले प्रीपेड पैक की तुलना Jio के 129 रुपये के पैक से की है, ताकि आप समझ सकें कि दोनों में से कौन-सी कंपनी का पैक आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
Airtel vs Jio Rs. 129 prepaid recharge pack
Airtel के 129 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 जीबी फ्री डेटा और 300 SMS मैसेज बेनेफिट मिलता है। यह सभी बेनेफिट 24 दिन की वैधता के साछ प्राप्त होते हैं। वहीं इसके विपरित 129 रुपये के जियो प्रीपेड पैक में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS मैसेज मिलते हैं। लेकिन इस पैक में डेटा बेनेफिट 1 जीबी अतिरिक्त है, जिसका मतलब है कि इस पैक में यूज़र्स को 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यही नहीं इसके अलावा इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। ऐसे में कुल मिलाकर जियो पैक आपके लिए ज्यादा लाभदायक है, जिसमें आपको 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ 4 दिन की वैधता का फायदा हो रहा है। 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा कोटा खत्म होने के बाद जियो यूज़र्स की डेटा स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी। जबकि एयरटेल में डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्रति MB 50 पैसा शुल्क लिया जाएगा।
Airtel के 129 रुपये के पैक में Amazon Prime Video Mobile Edition, Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xstream एक्सेस प्राप्त होता है। जबकि जियो पैक में आपको Jio apps का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें JioTV और JioCinema के अलावा भी काफी कुछ शामिल है।
अपने मोबाइल ऑपरेटर के रीचार्ज प्लान यहां क्लिक करके करें चेक।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।