एसर ने आईएफए ट्रेड शो से ठीक पहले कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। एसर ने अपने नए लैपटॉप रेंज, कर्व्ड प्रीडेटर मॉनीटर और नया क्रोमबुक आर13 को पेश किया। एसर ने दो नए स्मार्टफोन और एक टैबलेट लॉन्च किए हैं। लिक्विड ज़ेड6 और लिक्विड ज़ेड6 प्लस को क्रमशः नवंबर और दिसंबर महीने में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि आइकॉनिया टॉक एस टैबलेट अगले महीने मार्केट में उपलब्ध होगा।
फिलहाल, इन प्रोडक्ट को यूरोप, मध्य एशिया और अफ्रीका में उपलब्ध कराया जाएगा। लिक्विड ज़ेड6 की कीमत 119 यूरो (करीब 8,900 रुपये) है और लिक्विड ज़ेड6 प्लस 250 यूरो (करीब 18,600 रुपये) में मिलेगा। आइकॉनिया टॉक एस टैबलेट की कीमत 169 यूरो (करीब 12,600 रुपये) है।
स्मार्टफोन की बात करें तो
एसर लिक्विड ज़ेड6 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 64-बिट 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसका रैम 1 जीबी का है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हैंडसेट का हिस्सा हैं। इसका डाइमेंशन 145.5x72.5x8.5 मिलीमीटर है। 2000 एमएएच की बैटरी हैंडसेट का हिस्सा है। यह 4जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
एसर लिक्विड ज़ेड6 प्लस दोनों हैंडसेट में ज्यादा बड़ा और प्रीमियम वेरिएंट है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 3 जीबी रैम इस हैंडसेट का हिस्सा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा और फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर इंटिग्रेटेड है। इसकी बैटरी 4080 एमएएच की है। यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करेगा। लिक्विड ज़ेड6 प्लस का डाइमेंशन 153.6x75.4x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।
इसके साथ एसर ने नया बजट वॉयस कॉलिंग टैबलेट
आइकॉनिया टॉक एस भी पेश किया। यह टैबलेट ब्लैक और गोल्ड डिजाइन के साथ आएगा। इसमें 7 इंच एचडी (800x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी8735 प्रोसेसर से लैस इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 2 जीबी का रैम है। आइकॉनिया टॉक एस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इस टैबलेट का हिस्सा हैं। इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है। यह 4जी एलटीई टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। टैबलेट का डाइमेंशन 191.7x101x9.35 मिलीमीटर और वज़न 260 ग्राम।