2017 iPhone Model to Sport 5.8-Inch AMOLED Displays Made by Samsung: Report
अगले आईफोन में सैमसंग का बनाया हुआ 5.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगा: रिपोर्ट
ऐप्पल के अगले आईफोन को आने में अभी करीब एक साल बाकी है लेकिन लीक में पहले से ही जानकारियां आनी शुरू हो गईं हैं। क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी आईफोन की दसवीं सालगिरह पर कई बड़े बदलाव के साथ अगला आईफोन लॉन्च कर सकती है। और शुरुआती रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि ऐप्पल तीन वेरिएंट पेश करेगी। अब, एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल ने अगले साल आने वाले 5.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले वाले प्रीमियम वेरिएंट के लिए सैमसंग के साथ साझेदारी की है।
डिजिटाइम्स की
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग डिस्प्ले एक्सक्लूसिव तौर पर ऐप्पल आईफोन के तीसरे और प्रीमियम वेरिएंट के लिए डिस्प्ले बनाएगी। 5.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले को मार्च से न्यूनतम संख्या में बनाया जाएगा और इसके बाद मई-जून में इसके उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। इस रिपोर्ट में इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सैमसंग द्वारा हर महीने 2 करोड़ डिस्प्ले का उत्पादन किया जाएगा।
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल 4.7 इंच और 5.5 इंच के आईफोन वेरिएंट के लिए ओलेड डिस्प्ले नहीं अपनाएगी। और इनमें टीएफटी-एलसीडी डिस्प्ले ही दिया जाएगा लेकिन 2018 में यह स्थित बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, 2017 में एमोलेड डिस्प्ले वाले वेरिएंट की दुनिया भर में 6 से 7 करोड़ यूनिट बिकने का अनुमान है। इस रिपोर्ट में जहां दावा किया गया है कि तीसरा वेरिएंट बड़ा होगा वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में
5 इंच वाले प्रीमियम वेरिएंट की बात कही गई है। जान-माने विश्लेषक मिंग-शी कुओ ने भी 5.8 इंच वेरिएंट का
खंडन किया है। हालांकि, अभी ये सभी ख़बरें शुरुआती दौर में हैं और इन पर भरोसा करना जल्दबाजी होगा। अभी, आईफोन 7एस, आईफोन 7एस प्लस और आईफोन 8 स्मार्टफोन के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।
आईफोन 8 में किनारों और रियर पर मेटल की जगह
ऑल- ग्लास बॉडी दी जा सकती है। इस फोन में होम बटन नहीं दिया जाएगा जबकि डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडिंग और 3डी टच के साथ आएगा। नए आईफोन में एडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की उम्मीद है। इससे यूज़र को फोन को किसी चार्जिंग स्टेशन या इसके पास भी रखने की जरूरत नहीं होगी। अगले आईफोन में आइरिस स्कैनर और 3डी फोटोग्राफी सपोर्ट आने का पता भी चला है।