शाओमी इंडिया का दिवाली सेल जारी है। सेल के दूसरे दिन भी
पहले दिन की तरह कई शानदार ऑफर उपलब्ध हैं। वहीं, फ्लैश सेल में मंगलवार को शाओमी रेडमी नोट 3 का 16 जीबी वेरिएंट 1 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा 20000 एमएएच का पावर बैंक भी इसी कीमत में उपलब्ध होगा।
याद रहे कि 1 रुपये वाली फ्लैश सेल दोपहर 2 बजे आयोजित होगी। सेल में शाओमी रेडमी नोट 3 के 30 यूनिट और 20000 एमएएच पावर बैंक के 100 यूनिट बेचे जाएंगे। अन्य ऑफर की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 3 (16 और 32 जीबी), रेडमी 3एस प्राइम, रेडमी 3एस, मी 5 और शाओमी मी मैक्स सस्ते में मिल रहे हैं।
शाओमी मी 5 स्मार्टफोन 3,000 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा शाओमी ज़ीरो प्रतिशत ईएमआई ऑफर भी दे रही है। शाओमी रेडमी नोट 3 (3 जीबी+ 32 जीबी) और शाओमी मी मैक्स पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है और ये स्मार्टफोन क्रमशः 10,999 और 13,999 रुपये में बिक रहे हैं।
रेडमी 3एस,
रेडमी 3एस प्राइम और
रेडमी नोट 3 (2 जीबी+16 जीबी) पर भी सेल के दौरान 500 रुपये की छूट दी गई है और ये फोन क्रमशः 6,499 और 8,499 रुपये और 9,499 रुपये में मिल रहे हैं।
हाल में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट मी एयर प्यूरिफायर 9,999 रुपये और 10000 एमएएच मी पावर बैंक प्रो 1,999 रुपये में मिल रहे हैं। वहीं, मी बैंड 2 की कीमत 1,999 रुपये है और यह भी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।