शाओमी दिवाली सेल की शुरू, एक रुपये में मिल रहे हैं कई प्रोडक्ट

शाओमी दिवाली सेल की शुरू, एक रुपये में मिल रहे हैं कई प्रोडक्ट
विज्ञापन
शाओमी की मी दिवाली सेल की शुरुआत आज से हो रही है। तीन दिन तक चलने वाली यह सेल  बुधवार को खत्म होगी । कंपनी ने इस सेल में तीन दिन तक एक रुपये की फ्लैश डील, कीमतों में कटौती, कूपन और कई दूसरे ऑफर दने का वादा किया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली इस सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कंपनी के मुताबिक, एक रुपये वाली फ्लैश डील हर रोज दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएंगी।

इसके अलावा शाओमी मी मैक्स प्राइम को 19,999 रुपये पर लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री शुरू हो गई है। मी मैक्स और मी मैक्स प्राइम में कुछ बड़े फर्क हैं। मी मैक्स प्राइम में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी।

कंपनी ने जानकारी दी है कि दिवाली के मौके पर मी सेल में छह दूसरे स्मार्टफोन को भी छूट के साथ बेचा जा रहा है। इनमें रेडमी 3एस, रेडमी 3एस प्राइम, रेडमी नोट 3 (2 जीबी+16 जीबी), रेडमी नोट 3 (3 जीबी+32 जीबी), मी मैक्स और मी 5 स्मार्टफोन शामिल हैं। शाओमी मी 5 को 3,000 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा शाओमी ज़ीरो प्रतिशत ईएमआई ऑफर भी दे रही है।

रेडमी नोट 3 (3 जीबी+ 32 जीबी) और मी मैक्स पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और ये स्मार्टफोन क्रमशः 10,999 और 13,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। वहीं मी मैक्स स्मार्टफोन खरीदने पर यू़ज़र को मुफ्त हंगामा सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। रेडमी 3एस, रेडमी 3एस प्राइम और रेडमी नोट 3 (2 जीबी + 16 जीबी) पर भी सेल के दौरान 500 रुपये की छूट मिलेगी और ये फोन क्रमशः 6,499 और 8,499 रुपये और 9,499 रुपये में मिलेंगे।

शाओमी मी दिवाली सेल में एक्सेसरी पर भी डिस्काउंट दे रही है। मी इन-ईयर हेडफोन प्रो 400 रुपये की छूट के साथ 1,399 रुपये में उपलब्ध होगा। मी कैपसूल ईयरफोन 100 रुपये की छूट के साथ 899 रुपये में मिलेगा। वहीं मी ब्लूटूथ स्पीकर 700 रुपये डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। 10000 एमएएच वाला मी पावर बैंक 200 रुपये की छूट के साथ 1,099 रुपये में मिलेगा।

इसके अलावा शाओमी मी प्रोटेक्ट एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज कवर पर भी 30 प्रतिशत की छूट दे रही है।

हाल में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट मी एयर प्यूरिफायर 9,999 रुपये और 10000 एमएएच मी पावर बैंक प्रो 1,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, मी बैंड 2 की कीमत 1,999 रुपये होगी।

जैसा कि हमने बताया था कि एक रुपये वाली फ्लैश सेल तीन दिन तक हर रोज दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। सोमवार को रेडमी 3एस और मी ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। जबकि अगले दिन रेडमी नोट 3 (16 जीबी) और 20000 एमएएच पावर बैंक खरीदा जा सकेगा। 19 अक्टूबर को शाओमी मी 4 और मी बैंड 2 को एक रुपये में खरीदा जा सकता है।

शाओमी गो स्मैश नाम से एक नए गेम का आयोजन भी कर रही है जिसे खेलकर ग्राहक मुफ्त डिवाइस और कूपन जीत सकते हैं। हर प्रोडक्ट की खरीदारी पर मी लैपटॉप स्टिकर देगी। 5,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच की खरीदारी करने पर मी कीचैन और 15,000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर मी यूएसबी फैन मिलेगा। शाओमी मी प्रोटेक्ट पर 300 रुपये की छूट और शाओमी मी 5 खरीदने पर जीरो प्रतिशत ईएमआई भी ऑफर कर रही है। मी दिवाली सेल के दौरान शाओमी हर रोज एक लकी ड्रॉ भी निकालेगी जिसमें एक ग्राहक को मुफ्त रोबोट वैक्यूम दिया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xiaomi mi diwali sale, mi diwali sale, redmi 3
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo का V50e जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  2. Vivo का V50e जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  3. 'अंतरिक्ष से शानदार दिखता है भारत', NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने जानकारी
  4. इटालियन ब्रांड VLF भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च कर रहा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शेयर किया टीजर
  5. Amazfit ने लॉन्च की 14 दिनों के बैटरी बैकअप, 140 से ज्यादा वर्कआउट सपोर्ट वाली Bip 6 स्मार्टवॉच, जानें कीमत
  6. ChatGPT Down: Ghibli ट्रेंड के वायरल होते ही ठप्प पड़ गया AI चैटबॉट, X पर छाए मीम्स!
  7. Haier ने भारत में लॉन्च किए 85-इंच साइज तक के 4 स्मार्ट TV, कीमत Rs 57,990 से शुरू
  8. भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को दोगुना करेगी Apple की सप्लायर Foxconn 
  9. IPL Match Today Live Streaming: LSG vs PBKS मैच को आज कब, कहां, कैसे देखें फ्री? जानें सबकुछ
  10. 19 हजार रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus 12, Amazon पर आई तगड़ी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »