• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi ने लॉन्च किया 271L फ्रिज, मोबाइल से होगा कंट्रोल, 99.99% बैक्टीरिया को करता है खत्म; जानें कीमत

Xiaomi ने लॉन्च किया 271L फ्रिज, मोबाइल से होगा कंट्रोल, 99.99% बैक्टीरिया को करता है खत्म; जानें कीमत

Xiaomi Mijia 271L रेफ्रिजरेटर फिलहाल चीन में 1,599 युआन (लगभग 19,000 रुपये) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है।

Xiaomi ने लॉन्च किया 271L फ्रिज, मोबाइल से होगा कंट्रोल, 99.99% बैक्टीरिया को करता है खत्म; जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Mijia 271L Three-Door Refrigerator की चीन में रेगुलर कीमत 1,899 युआन (करीब 22,500 रुपये) है

ख़ास बातें
  • 271 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी, सिर्फ 0.33m² जगह में फिट
  • स्मार्ट फीचर्स के साथ HyperOS और Mijia ऐप सपोर्ट, वॉयस और मोबाइल कंट्रोल
  • -20°C से 5°C तक वैरिएबल जोन, 99.99% एंटीबैक्टीरियल टेक्नोलॉजी
विज्ञापन
Xiaomi ने अपने लेटेस्ट Mijia 271L Three-Door Refrigerator को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये नया रेफ्रिजरेटर खासतौर पर मॉडर्न और छोटे किचन स्पेस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसका साइज सिर्फ 56cm चौड़ा और 60cm डीप है, जिससे यह केवल 0.33 वर्ग मीटर जगह घेरता है। इसमें 271 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है, जो पिछले मॉडल से 61L ज्यादा है। इस स्टोरेज में से 151L फ्रिज सेक्शन, 85L फ्रीजर और 35L वैरिएबल टेम्परेचर ड्रॉअर है। यह थ्री-डोर लेआउट यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबल स्टोरेज का ऑप्शन देता है।

Xiaomi Mijia 271L रेफ्रिजरेटर फिलहाल चीन में 1,599 युआन (लगभग 19,000 रुपये) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है। इसकी रेगुलर कीमत 1,899 युआन (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है। यह “Ice Feather White” कलर में आता है, जिसमें फिंगरप्रिंट और स्क्रैच-रेसिस्टेंट टेक्सचर दिया गया है।

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Mijia 271L Three-Door Refrigerator में जो 35L का मिडल वैरिएबल जोन है, उसे -20°C से लेकर 5°C तक 1 डिग्री के स्टेप्स में सेट किया जा सकता है। यानी आप चाहें तो इसे एक्स्ट्रा फ्रिज की तरह यूज करें, या डीप फ्रीजर की तरह। इसके अंदर की शेल्विंग एडजस्टेबल है, जिससे केक या बड़े फलों जैसी चीजें आराम से रखी जा सकती हैं।

कंपनी के मुताबिक, Xiaomi Mijia प्रोडक्ट के सभी सेक्शन में सिल्वर-आयन एंटीबैक्टीरियल और डियोडोराइजेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 99.99% बैक्टीरिया को खत्म करती है और बदबू को भी कंट्रोल करती है। इसमें 360° फ्रोस्ट-फ्री एयर सर्कुलेशन सिस्टम है, जिससे डीफ्रॉस्ट करने की झंझट नहीं रहता।

इसके अंदर इन्वर्टर कंप्रेसर, इन्वर्टर फैन और 5 टेम्परेचर सेंसर्स दिए गए हैं जो फ्रिज की कूलिंग को मॉनिटर और ऑप्टिमाइज़ करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 36 डेसिबल नॉइज़ पर चलता है और रोजाना 0.59 kWh बिजली खपत करता है।

स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो यह Xiaomi HyperOS और Mijia ऐप के साथ आता है। यूजर इसे अपने स्मार्टफोन या Xiao Ai वॉयस असिस्टेंट से कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही फ्रंट पर एक LED कंट्रोल पैनल भी दिया गया है, जिससे मैनुअली भी टेम्परेचर सेट किया जा सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor का टॉप रैंक बरकरार, Ola Electric को लगा झटका
  2. Tesla के चीफ Elon Musk बने 500 अरब डॉलर की वेल्थ हासिल करने वाले पहले शख्स
  3. Amazon की सेल में Logitech, Razer और कई ब्रांड्स के गेमिंग हेडफोन्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका
  4. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
  5. Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेहतर
  6. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  7. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  8. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  9. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  10. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »