Xiaomi ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया प्रोडक्ट, Sports Walkie-Talkie लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक कम्युनिकेशन डिवाइस है। ऐसा नहीं है कि कंपनी ने पहली बार वॉकी-टॉकी मार्केट में एंट्री मारी है। इससे पहले कंपनी Xiaomi Walkie Talkie 2S को भी लॉन्च कर चुकी है। नए Sports Walkie-Talkie में TD-LTE डेटा टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 5000 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Xiaomi Sports Walkie-Talkie Price
Xiaomi Sports Walkie-Talkie को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 399 युआन (4,600 रुपये) है। इसे
Xiaomi Youpin से खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Sports Walkie-Talkie Specifications
Xiaomi Sports Walkie-Talkie में TD-LTE डेटा टेक्नोलॉजी दी गई है जो लम्बी दूरी में भी टिकाऊ कम्युनिकेशन स्थापित कर सकती है। यह 4G नेटवर्क पर चलता है। इसमें 5000 किलोमीटर तक की कम्युनिकेशन रेंज मिलती है। यह देखने में कॉम्पेक्ट है और वजन में हल्का है। इसके डाइमेंशन 54 x 55.6 x 22.3 mm हैं और वजन महज 67 ग्राम है। छोटा होने के बावजूद Xiaomi Sports Walkie-Talkie में 1030mAh की बैटरी दी गई है। यह 24 घंटे का लगातार यूसेज बैकअप दे सकता है, जबकि स्टैंडबाय में 36 घंटे चल सकता है। इसमें एक स्वतंत्र नॉइज कैंसलिंग चिप भी लगी है जिससे इसमें बहुत कम शोर सुनाई देता है।
Xiaomi Sports Walkie-Talkie में IP65 रेटिंग मिलती है जो इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंस बनाती है। यानी आउटडोर में भी यह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें शाओमी का मेग्नेटिक क्विक डिटेच सिस्टम है जिससे यह बहुत पोर्टेबल बन जाता है। चाहे इसे बॉडी पर पहनना हो या कहीं लगाना हो, यह दोनों तरह से इस्तेमाल हो सकता है।
यह Xiaomi Walkie-Talkie ऐप के माध्यम से कनेक्ट हो सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जिससे इसे स्पीकर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य खास फीचर्स में एक Lost Mode भी दिया गया है जिससे कि डिवाइस के गुम हो जाने पर अलार्म ट्रिगर की मदद से खोजा जा सकता है। चार्जिंग के लिए डिवाइस में टाइप-C पोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें