Xiaomi के कई सब-ब्रांड और पार्टनर हैं, जो अपने घरेलू बाज़ार में कई अनूठे और किफायती प्रोडक्ट लॉन्च करते रहते हैं। Xiaomi की एक और इकोलोजिकल चेन कंपनी BEEBEST ने अपनी वॉकी-टॉकी (Walkie-Talkie) लाइनअप में एक नया प्रोडक्ट जोड़ा है। यह स्मार्ट वॉकी-टॉकी है, जो एक छोटे डिस्प्ले के साथ आती है। BEEBEST A308 Walkie-Talkie को चीन में कंपनी की Xiaomiyoupin वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह वॉकी-टॉकी वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग से लैस आती है और इसे 5 किलोमीटर के रेडियस तक की दूरी तक ऑपरेट किया जा सकता है।
BEEBEST A308 Walkie-Talkie price, availability, features
Xiaomi की इस Walkie-Talkie की चीन में कीमत 349 युआन (लगभग 4,000 रुपये) है और इसे XiaomiYoupin
वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। वर्तमान में यह वॉकी-टॉकी कंपनी के घरेलू बाज़ार में उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने भारत समेत अन्य बाज़ारों में इसकी उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। खबर को सबसे पहले GizmoChina द्वारा
देखा गया था।
BEEBEST A308 Walkie-Talkie के फीचर्स पर आते हैं। इस वॉकी-टॉकी का डिज़ाइन पारंपरिक डिज़ाइन से मेल खाता है, लेकिन साथ ही इसे मॉडर्न टच भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका वज़न कम है और यह अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन एलिमेंट से लैस है। इसका वज़न 137 ग्राम है, जो आजकल आने वाले अधिकतर स्मार्टफोन के वज़न से काफी कम है। इसका आकर्षण इसमें दिया गया एक पिक्सल डिस्प्ले है, जो आपको साइन या नंबर दिखाता है। डिवाइस को -20 ℃ से 50 ℃ तक के तापमान में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसा कि हमने बताया, यह डिवाइस IP54 वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।
BEEBEST A308 में 2190mAh की बैटरी मिलती है, जिसकी वजह से कंपनी के दावे अनुसार, इसे लगातार 13 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी 100 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम भी दे सकती है। डिवाइस एयर कॉपी फ़्रीक्वेंसी फीचर से लैस है, जो यूज़र को आसपास के कई वॉकी-टॉकी में 100 चैनल फ़्रीक्वेंसी की कॉपी बनाने में मदद करता है। इसके ऑपरेशन की दूरी 5 किलोमीटर के दायरे में और 30 मंजिला कार्यालय भवन तक बढ़ सकती है। खुले वातावरण में, वॉकी-टॉकी का रिसेप्शन 10 किलोमीटर तक की कॉल तक बढ़ा सकता है और चलती कार में रिसेप्शन रेंज 3 किलोमीटर हो जाती है।