Xiaomi के AC की मार्केट में धूम, सेल में 10 में से 7 यूनिट्स शाओमी की बिकीं

टेक दिग्गज शाओमी के एसी इन दिनों टॉप सैलर की लिस्ट में शामिल हैं।

Xiaomi के AC की मार्केट में धूम, सेल में 10 में से 7 यूनिट्स शाओमी की बिकीं

Xiaomi स्मार्टफोन के अलावा कई तरह के हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स भी बनाती है।

ख़ास बातें
  • रिपोर्ट कहती है कि कंपनी के AC सेल का रिकॉर्ड बना रहे हैं।
  • कंपनी की पॉपुलरिटी तेजी से बढ़ रही है।
  • पॉपुलर ब्रैंड्स जैसे Haier और Aux को भी पीछे छोड़ा।
विज्ञापन
Xiaomi स्मार्टफोन के अलावा कई तरह के हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स भी बनाती है। इन दिनों Xiaomi के एयर कंडीशनर (AC) की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। एक रिपोर्ट कहती है कि कंपनी के AC सेल का रिकॉर्ड बना रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे शाओमी इलेक्ट्रॉनिक हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स मार्केट में अपनी पकड़ बनाती आ रही है।  

टेक दिग्गज शाओमी के एसी इन दिनों टॉप सैलर की लिस्ट में शामिल हैं। CNMO की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर JD पर 10 में से 7 AC शाओमी के ही बिक रहे हैं। रिपोर्ट में हैरान करने वाली बात कही गई है कि पिछले साल यह आंकड़ा 10 में से सिर्फ 2 यूनिट्स का ही था। जो कि अब बढ़कर 10 में से 7 यूनिट्स का हो गया है। इस हिसाब से कंपनी की पॉपुलरिटी तेजी से बढ़ रही है। 

चीन में हाल ही में 618 शॉपिंग फेस्टिवल खत्म हुआ है जिसमें ऑनलाइन एसी सेलिंग में कंपनी ने तीसरा स्पॉट हासिल किया है। इसने पॉपुलर ब्रैंड्स जैसे Haier और Aux को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने सेल के रिकार्ड सेट किए हैं। इस दौरान एक दिन में शाओमी ने 78 हजार यूनिट्स बेची हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। 

कंपनी की सफलता इसी बात से आंकी जा सकती है कि अब यह उन ब्रैंड्स को भी टक्कर दे रही है जिन्हें सिर्फ एसी बनाने में ही महारत हासिल है। चीन में Midea और Gree दो ऐसे नाम हैं जिनके एसी पॉपुलर माने जाते हैं। कंपनी इन दोनों को भी कड़ी टक्कर दे रही है। 

रिपोर्ट कहती है कि कंपनी सिर्फ सेल पर फोकस नहीं कर रही है, यह सेल के बाद कस्टमर एक्सपीरियंस पर भी ध्यान दे रही है। यही वजह है कि शाओमी आफ्टर सेल सर्विस पर खासा ध्यान दे रही है। एसी की डिलीवरी के 10 मिनट के अंदर कंपनी इंस्टॉलेशन भी उपलब्ध करवा रही है। 

शाओमी ने 2021 में एयर कंडीशनर मार्केट में एंट्री मारी थी। पहले साल में ही कंपनी ने 20 लाख यूनिट्स बेच डाली थीं। उसके बाद 2023 में यह आंकड़ा 40.4 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया। 2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने 6 लाख 90 हजार एसी बेचे। इस तरह कंपनी ने 63 प्रतिशत की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हासिल की। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 तक यह आंकड़ा कहीं अधिक बढ़ चुका होगा। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Xiaomi, Xiaomi AC, Xiaomi AC Sales, JD 618 sale
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 6,000mAh बैटरी के साथ Y400 5G आज भारत में होगा लॉन्च
  2. Nothing Independence Day Sale: स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स से लेकर अन्य डिवाइस पर डिस्काउंट
  3. रोबोट ने खोला कार का दरवाजा, अब इस फील्ड में भी नौकरियों को खतरा?
  4. NSDL IPO का आज हो रहा आवंटन, जानें कैसे चेक करें स्टेटस आपको मिला या नहीं?
  5. अपने खोए या चोरी हुए स्मार्टफोन का ऐसे करें पता, गलत उपयोग से रोकने के लिए घर बैठे करें बंद
  6. Vivo T4R 5G vs iQOO Z10R 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  7. Amazon Sale 2025 में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Nothing स्मार्टफोन की जबरदस्त गिरी कीमत
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: लैपटॉप के लिए Rs 30,000 से कम बजट? इन डील्स को न करें मिस
  9. Tesla की राइवल VinFast ने चेन्नई में खोला सबसे बड़ा शोरूम, जल्द शुरू करेगी EVs की बिक्री
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »