Xiaomi 14 Civi Sale : शाओमी ने पिछले हफ्ते भारत में अपना पहला CV स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Xiaomi 14 Civi अफॉर्डेबल फ्लैगशिप डिवाइस है। इसकी सेल अब शुरू हो गई है। नए शाओमी फोन में कुछ बेहद खास फीचर हैं। यह दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है। ग्राहकों को कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिनमें सबसे खास है तीन महीनों का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और 100 जीबी स्टोरेज के साथ गूगल वन का 6 महीनों का एक्सेस। आइए जानते हैं Xiaomi 14 Civi की कीमत, फीचर्स और ऑफर।
Xiaomi 14 Civi Price in india, offers
Xiaomi 14 Civi को तीन कलर ऑप्शंस- क्रूज ब्लू, मेचा ग्रीन (वीगन लेदर) और शैडो ब्लैक में लिया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है, जोकि 8GB + 256GB मॉडल के प्राइस हैं। वहीं, 12GB + 512GB वेरिएंट के दाम 47,999 रुपये हैं। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्काउंट पेश कर रही, जिसे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स पा सकेंगे। 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
फोन के साथ मिल रहे यूट्यूब प्रीमियम और गूगल वन के ऑफर्स हम आपको बता चुके हैं। इस फोन को Flipkart, Xiaomi India, Mi Home स्टोर्स और ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स से लिया जा सकता है।
Xiaomi 14 Civi specifications Features
Xiaomi 14 Civi एक डुअल सिम फोन है जो HyperOS पर रन करता है। यह Android 14 बेस्ड है। फोन में 6.55 इंच का 1.5K (1,236x2,750 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। फोन 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है। इसमें Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन है।
Xiaomi 14 Civi Processor
Xiaomi 14 Civi फोन में 4nm प्रोसेसिंग पर बेस्ड Snapdragon 8s Gen 3 SoC है। जिसे 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है।
Xiaomi 14 Civi Camera
Xiaomi 14 Civi फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह Leica ब्रांडेड कैमरा से लैस है। इसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का Light Fusion 800 इमेज सेंसर लगा है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। जिसमें 2X ट्रिपल जूम सपोर्ट है। फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में इसमें 32+32 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा है।
Xiaomi 14 Civi Connectivity
Xiaomi 14 Civi में कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें 5G, Wi-Fi 6, NFC, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NFC, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें सभी जरूरी सेंसर्स जैसे एक्सिलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और IR ब्लास्टर भी शामिल है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स हैं जिसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है।
Xiaomi 14 Civi Battery
Xiaomi 14 Civi फोन 4,700mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है। साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके डाइमेंशन 157.2x72.77x7.4mm और वजन 177 ग्राम है।