• होम
  • इंटरनेट
  • फ़ीचर
  • क्या होता है OTP Fraud और इससे कैसे बचें? सरकार की इस चेतावनी को न लें हल्के में!

क्या होता है OTP Fraud और इससे कैसे बचें? सरकार की इस चेतावनी को न लें हल्के में!

स्कैमर्स व्यक्तियों को अपना OTP शेयर करने के लिए बरगलाने के लिए कई अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं। भरोसा कायम करने के लिए वे अक्सर खुद को बैंक प्रतिनिधी, ग्राहक सेवा एजेंट या यहां तक ​​कि सरकारी अधिकारी बताते हैं।

क्या होता है OTP Fraud और इससे कैसे बचें? सरकार की इस चेतावनी को न लें हल्के में!

Photo Credit: Pixabay

स्कैमर्स व्यक्तियों को अपना OTP शेयर करने के लिए बरगलाने के लिए कई अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं।

ख़ास बातें
  • धोखाधड़ी करने वाले टार्गेट से उसका OTP शेयर करने के लिए कहते हैं
  • ऐसे करने के लिए खुद को बैंक कर्मचारी या ग्राहक सेवा एजेंट बताते हैं
  • OTP मिलने के बाद खुद के अकाउंट पर पैसा ट्रांसफर करते हैं
विज्ञापन
भारत की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने देश में तेजी बढ़ रहे OTP फ्रॉड के चलते लोगों के लिए एक जरूरी सलाह जारी की है। इसमें लोगों को OTP (वन-टाइम पासवर्ड) फ्रॉड से किस तरह बचना है, इसकी जानकारी दी गई है। डिजिटल पेमेंट तेजी से आम होने के साथ, स्कैमर्स ने लोगों को OTP उनके साथ शेयर करने के लिए धोखा देने वाले कई अतरंगी पैंतरे तैयार किए हैं, जिससे लोगों को लाखों रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालिया महीनों में इस तरह की कई घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं, जहां धोखाधड़ी करने वालों ने लोगों को अलग-अलग तरीके आजमाकर उनसे OTP लिया है और उनके बैंक अकाउंट में डिजिटली डाका डाला है। ऐसे में आपको भी OTP फ्रॉड के बारे में अच्छे से जानना चाहिए।
 

What is OTP Fraud and How Do Scammers Execute This?

ओटीपी धोखाधड़ी (OTP Fraud) एक ऐसा घोटाला है, जहां फ्रॉड करने वाले अपने टार्गेट को उनका वन-टाइम पासवर्ड (OTP) बताने के लिए बरगलाते हैं। यदि आप नहीं जानते, तो बता दें कि आमतौर पर वित्तीय लेनदेन को पूरा करने या अकाउंट्स को एक्सेस करने के लिए वैरिफिकेशन के रूप में OTP की जरूरत होती है। ये OTP SMS या ईमेल के जरिए बैंक द्वारा भेजे जाते हैं। इन्हें सबमिट करने के बाद ही ट्रांजेक्शन पूरी होती है या अकाउंट में लॉग-इन होता है।

ये सिक्योरिटी सिस्टम में एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर के रूप में काम करता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि केवल अधिकृत यूजर ही संवेदनशील कार्यों को पूरा कर सके। हालांकि, घोटालेबाज लोगों की जागरूकता की कमी का फायदा उठाते हैं, और अक्सर इस नंबर को हासिल करने के लिए खुद को बैंक या सर्विस प्रोवाइडर से जुड़े वैध कर्मचारी दिखाते हैं। एक बार ओटीपी शेयर हो जाने के बाद, घोटालेबाज उनका इस्तेमाल पेमेंट को अपने खुद के खातों में लेने के लिए करते हैं या कुछ केस में यूजर के अकाउंट को अपने डिवाइस पर लॉग-इन कर लेते हैं।
 
स्कैमर्स व्यक्तियों को अपना OTP शेयर करने के लिए बरगलाने के लिए कई अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं। भरोसा कायम करने के लिए वे अक्सर खुद को बैंक प्रतिनिधी, ग्राहक सेवा एजेंट या यहां तक ​​कि सरकारी अधिकारी बताते हैं। भरोसे को और मजबूत करने के लिए वे कई बार फोन नंबरों को भी टोल-फ्री या आधिकारिक बैंक नंबर से मिलता जुलता कर लेते हैं। फ्रॉड करने वाले पीड़ित पर ओटीपी बताने के लिए दबाव डालने के लिए उनके अकाउंट पर फर्जी समस्या होने का नाटक करते हैं या उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिए जाने का ढ़ोंग करते हैं। कुछ मामलों में, वे फिशिंग वेबसाइटों या ऐप्स का भी इस्तेमाल करते हैं, जो यूजर्स को उनके ओटीपी और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के लिए आधिकारिक पोर्टल से मिलते-जुलते लगते हैं।
 

How to Avoid OTP Fraud

CERT-In के अनुसार, इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए नीचे बताई जानकारी को ध्यान में रखें:-

किसी भी बैंक या अधिकृत कंपनी के टोल-फ्री नंबर के समान दिखने वाली कॉल से सावधान रहें।

किसी भी व्यक्तिगत जानकारी जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स, CVV, OTP, अकाउंट नंबर, जन्म तिथि, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के अंत के नंबर आदि को फोन/ऑनलाइन पर अज्ञात व्यक्तियों से शेयर न करें।

हमेशा बैंक या किसी अधिकृत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उस नंबर को वैरिफाई करें जिससे कॉल/SMS प्राप्त हुआ है।

कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट या ऐसे किसी ऑफर के लिए फोन कॉल, ईमेल और SMS पर OTP शेयर न करें।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: OTP, OTP fraud, How to Avoid OTP Fraud, Scam, Fraud, CERT In
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco M7 Plus भारत में 7000mAh बैटरी और इन फीचर्स के साथ होगा रहा लॉन्च, जानें कब
  2. OnePlus 15 का डिजाइन लीक: अब नहीं दिखेगा गोल कैमरा, इन बदलावों के साथ होगा लॉन्च
  3. Amazon Great Freedom Festival 2025: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Samsung फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  4. अब EPFO UAN बनाने से लेकर एक्टिवेट करने तक सभी काम होंगे सिर्फ UMANG ऐप पर, जानें कैसे
  5. Xiaomi ने लॉन्च किया नया Split AC, सेकेंडों में कूलिंग और हीटिंग के साथ हवा करेगा साफ, जानें और क्या है खास
  6. Vivo Y400 5G vs Honor X9c 5G vs Poco X7 Pro 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  7. Amazon Great Freedom Festival 2025: 50MP कैमरा वाले Samsung फोन पर 15 हजार से ज्यादा बचत
  8. Amazon Great Freedom Festival 2025: iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro Max को 20 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदें
  9. क्या आपका नंबर अगला हो सकता है? AI की मदद से सरकार ब्लॉक कर रही है SIM, 4 लाख हुए बंद
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: Samsung के Galaxy S25 Ultra, S25 Edge, M36 पर भारी डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »