Samsung Galaxy M36 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy M36 5G में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Samsung Galaxy M36 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। इस वक्त ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 चल रही है, जिसमें स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइसेज पर छूट दी जा रही है। सेल के दौरान इस फोन पर बैंक ऑफर के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर का जबरदस्त लाभ लिया जा सकता है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M36 5G पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M36 5G का 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 17,499 रुपये में उपलब्ध लिस्ट है। वहीं बैंक ऑफर में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 16,499 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 16,500 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Samsung Galaxy M36 5G में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में ऑक्टा कोर Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है।यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। Galaxy M36 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें वेपोर कूलिंग चैंबर भी दिया गया है।
कैमरा सेटअप के लिए Galaxy M36 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। M36 5G इसके अलावा गैलेक्सी एआई फीचर्स जैसे कि सर्किल टू सर्च, Gemini लाइव इंटरगेशन और एआई सिलेक्ट का सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन