eKYC नहीं किया तो कुछ हफ्तों में बंद हो जाएगा फ्री राशन! घर बैठे ऐसे करें आधार लिंक
eKYC नहीं किया तो कुछ हफ्तों में बंद हो जाएगा फ्री राशन! घर बैठे ऐसे करें आधार लिंक
ऑनलाइन eKYC के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में ‘Mera eKYC’ ऐप और ‘Aadhaar FaceRD’ ऐप इंस्टॉल करें।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 20 जुलाई 2025 08:00 IST
Photo Credit: Paytm
ऑफलाइन KYC के लिए निकटतम FPS (Fair Price Shop) या CSC केंद्र पर जाना होगा
ख़ास बातें
ऑनलइन e‑KYC के लिए Aadhaar को लिंक करना होगा
ऑफलाइन KYC के लिए नजदीकी FPS (Fair Price Shop) या CSC केंद्र जाएं
कई राज्यों ने e-KYC के लिए 31 जुलाई 2025 तक तारीख बढ़ाई है
विज्ञापन
अगर आपने अपने राशन कार्ड की अब तक AADHAAR से e-KYC नहीं करवाई है, तो अब सतर्क हो जाइए। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार ऐसे कार्ड्स को डीएक्टिवेट कर रही हैं, जिनकी आधार लिंकिंग या KYC अधूरी है। कई राज्यों में इसके लिए डेडलाइन भी तय की गई है, जिसके बाद आपका नाम PDS से हट सकता है और सब्सिडी भी रुक सकती है। अच्छी बात यह है कि आप ये काम घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं या नजदीकी राशन दुकान और CSC सेंटर जाकर भी आसानी से e-KYC करवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि e-KYC की प्रोसेस क्या है, किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है, ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करना है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी