U&i ने लॉन्च की Classy Series: नए TWS, नेकबैंड और पावरबैंक हुए पेश, कीमत Rs 799 से शुरू
U&i ने अपनी नई Classy Series के तहत चार नए गैजेट्स इंडिया में लॉन्च कर दिए हैं। U&i की Classy Series के ये सभी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और रिटेल मोबाइल एक्सेसरी आउटलेट्स पर मिलना शुरू हो चुके हैं। TWS-5553 TWS ईयरबड्स की कीमत 799 रुपये है। वहीं, TWS-7227 TWS की कीमत 849 रुपये रखी गई है। कंपनी ने UiNB-4347 नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन्स को 849 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि UiPB-3726 पावर बैंक की कीमत 1149 रुपये है।