भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS ने फिलीपींस में TVS N-Torq 125 Race Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को Makina Auto Show में पेश किया है। NTORQ 125 को फिलीपींस में काफी पसंद किया गया था,जिसके चलते अब ग्राहकों के लिए इसका नया एडिशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। आइए TVS N-Torq 125 Race Edition के बारे में विस्तार से जानते हैं।
TVS Ntorq 125 Race Edition इंजन और पावर
TVS Ntorq 125 Race Edition में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक, थ्री वेल्व एयर कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 7,000 rpm पर 9.25 hp की पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस का कहना है कि यह स्कूटर 90 किमी की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और सिर्फ 9.1 सेकेंड्स में 0 से 60 किमी की स्पीड पकड़ सकता है।
फीचर्स और डिजाइन
Race Edition में LED DRL के साथ सिग्नेचर LED हेडलैंप्स दी गई हैं, इसके अलावा हचार्ड लैंप्स भी हैं। रेस एडिशन स्कूटर में 'रेस एडिशन' डिजाइन के साथ टीवीएस रेसिंग वाले फ्लैग ग्राफिक्स मिलते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्कूटर तीन कलर ऑप्शन मैट ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक रेड में आता है। स्कूटर में TVS SmartXonnectTM भी दिया गया है, जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन से स्कूटर को कनेक्ट कर सकते हैं। स्कूटर में 60 से ज्यादा फीचर्स के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
लॉन्च पर बात करते हुए पीटी टीवीएस मोटर कंपनी, इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट डायरेक्टर, श्री जे थंगराजन ने कहा कि “TVS
NTORQ 125 लॉन्च के बाद से ही फिलीपींस में जनरेशन जेड कस्टमर्स को काफी पसंद आया है। कनेक्टेड फीचर्स और TVS SmartXonnectTM के चलते इसने खासतौर पर युवाओं के बीच जगह बनाई है। स्कूटर को टीवीएस रेसिंग के तहत डिजाइन किया गया है। आज 1.4 मिलियन से ज्यादा ग्लोबल यूजर्स 'NTORQians' पर होने पर गर्व करते हैं। रेस एडिशन के लॉन्च के साथ हम इस ट्राइब को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।”