TVS की लोकप्रिय TVS Ntorq रेंज में बीते माह ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ-साथ रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड एडिशन और रेस XP में Ntorq 125 XT नाम से लाइन वेरिएंट पेश किया गया था। लॉन्च के वक्त उसकी एक्स शोरूम कीमत 1,02,823 रुपये थी जो कि 89,211 रुपये एक्स शोरूम कीमत में आने वाले Race XP के मुकाबले में करीब 13,600 रुपये ज्यादा है।
देश में नए कनेक्टेड जनरेशन को टागरेट करते हुए TVS Ntorq 125 XT अपडेट टेक्नोलॉजी से लैस होने का दावा करता है। इस स्कूटर में 60+ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ SmartXonnectTM कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म दिया गया है, जिनमें "SmartXtalk" (एडवांस वॉयस असिस्ट) और "Smartxtrack" (सोशल, न्यूज और वेदर) शामिल हैं।
इसके अलावा इस स्कूटर में IntelliGO स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी और एक कलर्ड हाइब्रिड कंसोल भी दिया गया है। कलर ऑप्शन के तौर पर यह एक ड्यूल टोन नियॉन ग्रीन और ब्लैक कलर स्कीम से लैस है जो कि इसे अन्य वेरिएंट से अलग करता है। इस स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड में ब्लू कलर में स्पेसिफिक “XT” लिखा हुआ नजर आता है।
TVS Ntorq XT कीमत घटी कीमत
TVS ने Ntorq XT वेरिएंट की कीमत में बदलाव किया है। जून 2022 में TVS Ntorq XT की नई एक्स शोरूम कीमत 97,061 रुपये है जो कि पहले से 5,762 रुपये कम हुई है। स्कूटर की कीमत के हिसाब से यह करीब 5.6 प्रतिशत की भारी कटौती है। यह साफ नहीं है कि लॉन्च के तुरंत बाद Ntorq XT की कीमतें इतनी क्यों घटाई गई हैं।
TVS NTORQ 125 XT का इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS NTORQ 125 XT में पहले जैसा ही 125cc का 3 वेल्व एयर कूल्ड रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन RT-Fi इंजन दिया गया है जो कि 7,000 आरपीएम पर 10 एचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। यह सीवीटी ऑटोमैटिकल गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फॉर्क और रियर में सिंगल स्प्रिंग के साथ ब्रेक दिए गए हैं। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ट्विन स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले और LCD दी गई है जो कि ग्राफिक्स के साथ स्पीड के लिए लेप टाइमर दिखाती है, फ्यूल की जानकारी देती है और वार्निंग लाइट समेत अन्य फीचर्स से लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।