भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को बताया कि वह एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करेगी जिसकी मदद से कंज्यूमर अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट की स्पीड जांच सकेंगे। जिसे बाद में अथॉरिटी को भेजना भी संभव होगा।
ट्राई ने एक बयान जारी करके कहा, "माय स्पीड ऐप को मोबाइल सेवा ऐप स्टोर से डाउनलोड करना संभव है। इसका इस्तेमाल यूज़र डेटा स्पीड नापने के लिए कर सकते हैं। और प्राप्त हुए नतीजों को ट्राई एनलिटिक्स पैनल को भेज सकते हैं।"
वेब पोर्टल और एप्लिकेशन को आधिकारिक तौर पर ट्राई द्वारा 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
एप्लिकेशन कवरेज, डेटा स्पीक, नेटवर्क इंफॉर्मेशन के साथ ग्राहक और स्मार्टफोन के लोकेशन की जानकारी भी देगा।
ज्ञात हो कि ट्राई ने कंज्यूमर को दी जाने वाली न्यूनतम इंटरनेट स्पीड भी तय कर रखी है। हालांकि, ग्राहक अक्सर ही कम स्पीड की शिकायत करते रहते हैं। ड्राइव टेस्ट के दौरान ट्राई ने पाया है कि कुछ शहरों में ज्यादातर समय 3जी ग्राहकों को भी 2जी इंटरनेट स्पीड मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
-
-
-
-
-
Google पर $20,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000 का जुर्माना, रूस इतना गर्म क्योंं?
Written by प्रेम त्रिपाठी, 1 नवंबर 2024
इंटरनेट