इलेक्ट्रॉनिक्स और बहुत से अन्य बिजनेस से जुड़ी Toshiba का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट लगभग 75 प्रतिशत घटा है। कंपनी के खराब रिजल्ट्स से इसे खरीदने की डील को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। कंपनी ने बताया कि उसके बिजनेस पर हार्ड डिस्क मार्केट में कमजोरी और कुछ अन्य कारणों का असर पड़ा है। इसने मार्च में समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने प्रॉफिट के पूर्वानुमान को लगभग एक-चौथाई घटा दिया है।
जुलाई-सितंबर की अवधि के लिए तोशीबा ने लगभग 7.5 अरब येन (लगभग 430 करोड़ रुपये) का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल किया। यह एनालिस्ट्स के अनुमान से बहुत कम है। तोशिबा की लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली मेमोरी चिप मेकर Kioxia Holdings ने अक्टूबर की तुलना में इस महीने
प्रोडक्शन लगभग 30 प्रतिशत घटाने की जानकारी दी है। बहुत से देशों में इन्फ्लेशन बढ़ने और कुछ अन्य कारणों से स्मार्टफोन्स और पर्सनल कंप्यूटर्स की
बिक्री घटाने का असर चिप मार्केट पर पड़ा है। इससे चिप बनाने वाली कंपनियों के आगामी तिमाहियों में रिजल्ट कमजोर रह सकते हैं।
तोशिबा के कमजोर रिजल्ट्स से इसे खरीदने की योजना बना रहे इनवेस्टर्स को मुश्किल हो सकती है। Nikkei ने बताया कि प्राइवेट इक्विटी फंड जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (JIP) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम ने तोशिबा को लगभग 15 अरब डॉलर में खरीदने की बिड दी है। हालांकि, इसके लिए बैंकों की ओर से फंडिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इससे इस बिड के सफल होने पर प्रश्न उठ रहे हैं। जापान सरकार की हिस्सेदारी वाला फंड जापान इनवेस्टमेंट कॉर्प भी तोशिबा के लिए एक प्रपोजल तैयार कर रहा है। इसके लिए इस फंड की अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फंड Bain Capital और एक अन्य फंड के साथ कंसोर्शियम बनाने के लिए बातचीत हो रही है।
इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी को भूकंप आने के कारण दक्षिणी जापान में Oita के चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कामकाज रोकना पड़ा था। इस प्लांट में कारों और इंडस्ट्रियल मशीनरी में इस्तेमाल किए जाने वाले सेमीकंडक्टर बनाए जाते हैं। इस प्लांट में सिस्टम LSI चिप बनते हैं जिनकी लगभग 60 प्रतिशत बिक्री कार मेकर्स और इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली फर्मों को की जाती है। इसके अलावा कंपनी उत्तरी जापान में मौजूद एक अन्य प्लांट में भी LSI चिप बनाती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Electronics,
Japan,
Semiconductor,
Toshiba,
Market,
Investors,
Production,
Government,
chips,
Profit,
America