बिना ड्राइवर के अमेरिकी सड़कों पर कैब दौड़ा रही ये कंपनी

अमेरिकी कंपनी ऑरोरा ने कहा है कि इस टेस्टिंग से वह अपनी क्षमता को सामने रख रही है।

बिना ड्राइवर के अमेरिकी सड़कों पर कैब दौड़ा रही ये कंपनी

ऑरोरा की प्रतिद्वंदी कंपनी Waymo भी अपनी ड्राइवरलैस मिनीवैन को फीनिक्स में लिमिटेड इलाकों में ऑपरेट करती है।

ख़ास बातें
  • ऑटोनॉमस व्‍हीकल स्टार्टअप्‍स पर अरबों डॉलर की इन्‍वेस्‍टमेंट हुई है
  • इस वजह से उनके ऊपर रेवेन्‍यू को बढ़ाने का दवाब है
  • फ्लीट को बढ़ाना इन स्‍टार्टअप्‍स के लिए चुनौती है
विज्ञापन
जापान की टोयोटा मोटर (Toyota Motor) और ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्‍टम तैयार करने वाली अमेरिकी डेवलपर- ऑरोरा (Aurora) ने अमेरिका के टेक्‍सास में ऑटोनॉमस राइड से जुड़ी फ्लीट की टेस्टिंग शुरू की है। इसमें दो सेफ्टी ऑपरेटर हैं, लेकिन कोई पैसेंजर नहीं है। ऑरोरा की तरफ से यह जानकारी दी गई है। टोयोटा की सिएना मिनीवैन (Sienna minivans) को ऑरोरा के सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम के साथ डलास-फोर्ट-वर्थ इलाके में हाइवे और शहर की सड़कों पर टेस्‍ट किया जाएगा। इस टेस्टिंग में ट्रिप्‍स के साथ एयरपोर्ट के रूट भी शामिल होंगे। 

गौरतलब है कि ऑटोनॉमस व्‍हीकल स्टार्टअप्‍स पर अरबों डॉलर की इन्‍वेस्‍टमेंट हुई है और इस वजह से उनके ऊपर रेवेन्‍यू को बढ़ाने का दवाब है। लेकिन फ्लीट को बढ़ाना इन स्‍टार्टअप्‍स के लिए चुनौती है, क्‍योंकि इसमें तमाम तकनीक मुश्किलें सामने आती हैं। 

एक न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी ऑरोरा ने कहा है कि इस टेस्टिंग से वह अपनी क्षमता को सामने रख रही है। यह तकनीक एकदम अलग है और टोयोटा के व्‍हीकल को एक आकर्षक राइड बनाती है। बात करें ऑरोरा की प्रतिद्वंदी कंपनी की, तो Waymo अपनी ड्राइवरलैस मिनीवैन को फीनिक्स में लिमिटेड इलाकों में ऑपरेट करती है और इसे इस्‍तेमाल करने के लिए पैसेंजर्स से फीस ली जाती है। एयरपोर्ट पिकअप और ड्रॉप की सुविधा उसके पास नहीं है। 

Waymo का कहना है कि वह सैन फ्रांसिस्को शहर में भी अपने ड्राइवरलैस व्‍हीकल्‍स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी ने इसकी कोई टाइमलाइन नहीं बताई।

वहीं, ऑरोरा को लीड करने वाले क्रिस उर्मसन का कहना है कि उनकी योजना अपनी फ्लीट में लगातार व्‍हीकल्‍स जोड़ने की है। कंपनी, उबर की तरह राइड-हेलिंग नेटवर्क के कमर्शल लॉन्च की तैयारी कर रही है। ऑरोरा ने साल 2020 में उबर की ऑटोनॉमस व्हीकल यूनिट ATG को खरीदा था, जबकि उबर ने ऑरोरा में 26% ओनरशिप इंटरेस्ट हासिल किया था।

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स (EV) का क्रेज और मांग बढ़ती जा रही है। बीते दिनों एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पहली बार इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वाले लोग गैसोलीन पर चलने वाली कारों में स्विच करने को लेकर अनिच्छुक थे। लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में EV की बिक्री इस महीने की शुरुआत में 4 लाख 34 हजार 879 नई यूनिट्स के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। हालांकि हाइब्रिड गाड़‍ियों की मांग ज्‍यादा मजबूत रही, क्‍योंकि कई कस्‍टमर इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों की ज्‍यादा कीमत, लिमिटेड ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग स्टेशनों की कमी के कारण इन्‍हें नहीं खरीद पाए। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Toyota Motor, Waymo, Aurora, EV, Electric Vehicle
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors की Harrier इलेक्ट्रिक के लिए 6 महीने से ज्यादा की वेटिंग 
  2. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, MediaTek Helio G99 हो सकता है चिपसेट
  3. हैवी गेमिंग या फोन में रखने हैं तगड़े ऐप्स तो 16GB RAM वाले ये फोन रहेंगे बेस्ट
  4. WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज
  5. Netflix मुफ्त देखने का जबरदस्त तरीका! बस करें ये रिचार्ज
  6. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  7. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे
  8. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  9. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  10. iQOO जल्द लॉन्च करेगी Z10 Turbo+, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »