सुजुकी मोटरसाइकिल की पिछले वित्त वर्ष में सेल्स 21 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने 11,33,902 यूनिट्स बेची हैं। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री 9,38,371 यूनिट्स की थी। पिछले वित्त वर्ष में देश में कंपनी की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 9,21,009 यूनिट्स की रही। इसका एक्सपोर्ट तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,12,893 यूनिट्स पर पहुंच गया।
कंपनी की मार्च में बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 6.2 प्रतिशत बढ़कर 1,03,669 यूनिट्स की रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 97,584 यूनिट्स की थी। देश में
कंपनी की मार्च में बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 86,164 यूनिट्स की रही। पिछले महीने इसका एक्सपोर्ट 28 प्रतिशत से अधिक घटकर 17,505 यूनिट्स का रहा। सुजुकी मोटरसाइकिल के मैनेजिंग डायरेक्टर, Kenichi Umeda ने कहा, "हम अपने कस्टमर्स, डीलर्स, सप्लायर्स और वर्कर्स के सहयोग का धन्यवाद देते हैं जिससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने अपनी सबसे अधिक बिक्री हासिल की है।"
जापान की इस कंपनी को बिक्री का बड़ा हिस्सा Access, Avenis और Burgman Street स्कूटर्स से मिला है। पिछले वित्त वर्ष में सुजुकी मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग 10 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई थी। इसके साथ ही कंपनी के प्लांट की कैपेसिटी का पूरा इस्तेमाल भी होने लगा है। कंपनी के प्लांट की शुरुआत 2006 में हुई थी। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। हाल ही में कंपनी ने V-Strom 800 DE मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। इसका प्राइस लगभग 10.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है।
V-Strom 800DE में 776 cc, लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह 83 bhp की मैक्सिमम पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी माइलेज 22.7 kmpl होने का दावा किया गया है। कंपनी की
मोटरसाइकिल्स में V-Strom SX, Gixxer SF 250, Gixxer 250, Gixxer SF, Gixxer, Katana, Hayabusa और V-Strom 650XT शामिल हैं। इसके अलावा यह Avenis, Access 125, Burgman Street और Burgman Street EX स्कूटर्स बेचती है। कंपनी के Access 125 स्कूटर ने पिछले वर्ष 50 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की उपलब्धि हासिल की थी। यह 125 cc के सेगमेंट में पहला स्कूटर था। पावरफुल मोटरसाइकिल्स के सेगमेंट में कंपनी की Hayabusa काफी लोकप्रिय है। इसमें 1,340 cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, इन-लाइन इंजन दिया गया है।